पटना. एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय की ओर से 74वां गणतन्त्र दिवस समारोह का रंगारंग आयोजन किया गया. इस अवसर पर शास्त्रीनगर स्थित एनटीपीसी के निर्माणाधीन क्षेत्रीय कार्यालय सह आवासीय परिसर में क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक डीएसजीएसएस बाब्जी ने राष्ट्रीय ध्वज फ़हराया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसजीएसएस बाब्जी ने केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल व अन्य निजी सुरक्षाकर्मियों की ओर से किये गये आकर्षक परेड की सलामी ली व उसका निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने समारोह स्थल पर उपस्थित कर्मियों व उनके परिजनों को संबोधित भी किया.
अपने संबोधन में डीएसजीएसएस बाब्जी ने कर्मचारियों व उनके परिजनों, सीआईएसएफ कर्मियों, अन्य सुरक्षाकर्मियों तथा यूपीएलकर्मियों को 74वें गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं दी तथा देश की आज़ादी के लिए शहीद होने वाले देश के सपूतों को शत-शत नमन किया. उन्होंने कहा कि आज मैं उन सभी महापुरुर्षों को नमन करता हूं. इस अवसर पर आजादी, विकास और शांति के प्रतीक हमारे राष्ट्र ध्वज को नमन करता हूं.
उन्होंने डीएसजीएसएस बाब्जी ने एनटीपीसी की गौरवशाली यात्रा पर संक्षिप्त प्रकाश डाला तथा पूर्वी क्षेत्र-1 की महत्वपूर्ण उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि एनटीपीसी विगत 47 वर्षों से अपनी जिम्मेदारी बहुत अच्छे से निभा रहा है, जो देश के लिए महत्वपूर्ण आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि यह कहते हुए हमें गर्व हो रहा है कि एनटीपीसी और उसकी सहायक कंपनियों की सभी 88 परियोजनाएं देश के औद्योगिक विकास को गति प्रदान कर रही है. उन्होंने देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में लगे सभी कर्मचारियों, उनके परिजनों,सहयोगी संस्थाओं के प्रयासों व अमूल्य योगदान हेतु सभी का आभार जताया.
उन्होंने कहा कि पूर्वी क्षेत्र की हिस्सेदारी एनटीपीसी के कुल स्थापित क्षमता का 14 प्रतिशत है. वहीं 21 प्रतिशत हिस्सेदारी अभी निर्माणाधीन है. उन्होंने कहा कि बंगाल, बिहार व झारखंड में हमारी आठ परियोजनाओं पर काम चल रहा है. 10 हजार मेगावाट हमारा उत्पादन है और 3720 मेगावाट उत्पादन संयंत्र का काम निर्माणाधीन क्षमता है. हम देश में अग्रिम भूमिका निभा रहे हैं. हमारी सभी परियोजनाएं सफल और बेहतर काम कर रहे हैं. नबी नगर यूनिट की पूरी मरम्मत महज 77 दिनों में पूरी करके हमने दूसरों के लिए मानक तय किया है. बाढ़ की दूसरी यूनिट का काम भी जल्द शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यालय में आवासीय भवनों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
कार्यक्रम के दौरान डीएसजीएसएस बाब्जी ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार की ओर चलाये जाने वाले विभिन्न जन-जागरूकता अभियानों में सभी कर्मचारियों व उनके परिजनों की सक्रिय भागीदारी के लिए सभी को धन्यवाद दिया. समारोह के दौरान स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा देश-भक्ति पर आधारित एक-से-एक बेहतरीन गानों की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को देश-भक्ति व जोश से ओत-प्रोत कर दिया. समारोह के दौरान, सुजाता लेडिज क्लब की अध्यक्षा डी. रत्नाकुमारी, महाप्रबन्धक (प्रचालन सेवाएं) एआर दास, महाप्रबन्धक (सुरक्षा) एस सतीश, महाप्रबन्धक (मासं) समीरन सिन्हा रॉय तथा सुजाता लेडिज क्लब की सदस्यों सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी-अधिकारीगण समारोह स्थल पर उपस्थित रहे.