13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, घरेलू विवाद के बाद विवाहिता ने दो बच्चों के साथ खाया जहर

पति के साथ फोन पर विवाद होने के बाद गुरुवार की अहले सुबह 32 वर्षीय चंपा देवी अपने 6 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार एवं 10 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी को जबरदस्ती जहर खिलाकर खुद भी जहर खा लिया.

बांका जिले रजौन प्रखंड क्षेत्र के सहायक थाना नवादा बाजार के कोतवाली गांव निवासी एक विवाहिता ने घरेलू विवाद के बाद दो बच्चों के साथ जहर खाकर अपनी जान दे दी. मां और एक बेटे की मौत तो मौके पर हो गयी लेकिन एक बच्चे की मौत इलाज के दौरान गुरुवार की शाम को निजी चिकित्सक के यहां हो गयी है. एक साथ एक ही परिव्यय के तीन लोगों की मौत से इलाके में कोहराम मच गया है. वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीणों में अपवाह का बाजार गर्म है.

पति से विवाद के बाद खाया जहर 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 32 वर्षीय चंपा देवी का बुधवार को पति के साथ फोन पर काफी विवाद हुआ था. उसके बाद गुरुवार की अहले सुबह उसने 6 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार एवं 10 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी को जबरदस्ती जहर खिलाकर खुद भी खा लिया. उसके बाद दम घुटने की वजह से महिला एवं बच्चे छटपटाने लगे. तब इस घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों को हो गई.

अस्पताल में हुआ पुत्री का निधन 

परिवार के सदस्यों को जब इस बात की जानकारी हुई तो वो तीनों को लेकर चिकित्सक के पास जाने की तैयारी करने लगे लेकिन तब तक महिला एवं पुत्र सौरभ की मौत हो गई थी. वहीं पुत्री ज्योति को लोगों ने धोरैया प्रखंड के धनकुंड गांव के एक निजी चिकित्सक के यहां इलाज के लिए भर्ती कराया जहां गुरुवार की शाम को ज्योति का भी निधन हो गया.

जम्मू कश्मीर में रहता है पति 

ग्रामीणों ने कहा कि मृत महिला का पति जम्मू कश्मीर राज्य में मेहनत मजदूरी करता है और वह अभी जम्मू-कश्मीर में ही है. इस घटना के बाद इसकी सूचना महिला के मायके वालों एवं नवादा बाजार पुलिस को दी. सूचना मिलते ही दोनों जगह से सभी लोग कोतवाली गांव पहुंचे. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. गुरुवार शाम को मृत ज्योति के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम शुक्रवार को किया जाएगा.

Also Read: Bihar News : पटना में दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में मारपीट, मौके पर पुलिस बल तैनात
पुलिस कर रही छानबीन 

मृतका के पिता अमरपुर थाना क्षेत्र के भदरिया गांव निवासी सरगुन साह अपनी पुत्री एवं नाती नतिनी को खोकर बदहवास हालत में है. इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष दीपक पासवान का कहना है कि अभी किसी ने इस घटना की तहरीर नहीं दी है. फिर भी पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है. मृतका के पति, पिता व जीवित बचे सबसे बड़े लड़के से पूछताछ की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें