Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra Halted : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस समय जम्मू-कश्मीर के बनिहाल पहुंच चुकी है. बनिहाल पहुंचने के बाद इस यात्रा पर रोक लगा दिया गया है. कांग्रेस ने इस यात्रा पर रोक लगाए जाने के पीछे के कारण का भी खुलासा किया है. कारण बताते हुए कांग्रेस ने बताया कि- हमें उचित सुरक्षा नही मिली है और बिना सुरक्षा के इस पदयात्रा को जारी रखना खतरे से खाली नहीं है. सुरक्षा चूक पर बात करते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. केसी वेणुगोपाल ने सुरक्षा के बारे में बात करते हुए कहा कि- हमें यहां सुरक्षा नहीं मिल रही है जिस वजह से हम राहुल गांधी की पदयात्रा को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दे सकते हैं. अगर राहुल गांधी आगे जाना चाहते हैं तब भी हम उन्हें आगे जाने नहीं देंगे.
केसी वेणुगोपाल ने सुरक्षा के बारे में बात करते हुए आगे बताया कि- कुछ ही देर पहले सुरक्षा में चूक हुई है और अब सभी सीनियर अफसरों को यहां आ जाना चाहिए. जबतक उचित सुरक्षा नहीं मिलेगी तब तक आगे नहीं बढ़ा जाएगा. जानकारी के लिए बता दें राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज सुबह 9 बजे शुरू हुई थी. यह यात्रा रामबन से अनंतनाग जाने वाली थी. लेकिन, ऐसा नहीं हो सका और इस यात्रा पर बनिहाल में ही रोक लगा दिया गया. इससे पहले बनिहाल में नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ इस यात्रा में शामिल हुए थे.
7 सितम्बर को शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा के आज पूरे 133 दिन हो चुके हैं. यह यात्रा अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुकी है. बता दें इसी महीने की 30 तारीख को इस यात्रा का समापन श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर मैदान में सम्पन्न की जाएगी. कन्याकुमारी से शुरू हुए इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने 11 राज्यों को कवर किया है और इस यात्रा के दौरान उन्हें कुल 3,750 किलोमीटर का सफर तय करना है.