Upendra Kushwaha PC: जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा फिर एकबार मीडिया से मुखातिब हुए. शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस करके उन्होंने अपना पक्ष रखा. इस दौरान कुशवाहा फिर से हमलावर दिखे और सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की ओर से आई प्रतिक्रिया पर अपना जवाब दिया.
उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि हमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी कहते हैं कि आज मुख्यमंत्री हमें कहते हैं कि आप आकर मिलें अगर कोई बात है तो. हम उनसे जरुर मिलेंगे. लेकिन मुझे इस बात का भी दुख है कि आजतक विलय के बाद कभी उन्होंने मुझसे बात नहीं की. मैं ही आगे होकर बात करने गया.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम पहले से बताते रहे हैं कि पार्टी कमजोर हो रही है. कहा कि हम जब मुख्यमंत्री से मिले तो बताया कि पार्टी कमजोर हो रही है. उपचुनाव परिणाम जब हमारे पक्ष में नहीं आए तो भी जाकर कहा कि पार्टी में मंथन जरुरी है. लेकिन हमें दुख हुआ कि उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमें कहा कि आप भाजपा में जाइयेगा क्या?
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जब मेरी पार्टी का विलय हुआ तब भी हमने सबके बीच सीएम को कहा था कि पार्टी कमजोर हुई है. हम सब मिलकर उसे नंबर वन बनाएंगे. अपनी भूमिका को लेकर बात की. उस समय भी हमने कहा कि पार्टी की स्थिति ठीक नहीं है. तब हमने संकल्प लिया था. कहा था कि गंभीर होने की जरूरत है. लेकिन एकबार भी मुख्यमंत्री जी ने मुझसे बात नहीं किया. हमेसा मैं ही आगे बढ़कर बात करता रहा. पार्टी की कभी बात नहीं की.
Also Read: उपेंद्र कुशवाहा PC: ‘ललन सिंह भी कई बार आए-गए..’, बोले- सत्ता सुख भोगने ही JDU में आए अधिकतर बड़े नेता
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करता हूं कि अभी भी वक्त है. आप चर्चा करें. अभी भी समय है. नहीं तो कुछ भी नहीं बचेगा.वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा के आरोपों पर आश्चर्य जताया और कहा कि उन्हें जहां जाना है जाएं. अगर वो मिलना चाहेंगे तो भला क्यों नहीं मिलेंगे उनसे.
Posted By: Thakur Shaktilochan