Kanpur Crime News: आपराधिक वारदातों पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कानपुर सेंट्रल जीआरपी (Kanpur Central GRP) ने पुलिस के भेष में लूटपाट करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के 5 शातिरों को धर दबोचा है. पुलिस शातिरों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की तैयारी में है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी के जेवरात एवं मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया है. शातिरों के पास से पुलिस की कैप भी बरामद हुई है. शातिर ट्रेनों में पुलिस के भेष में यात्रियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देते थे.
कानपुर में जीआरपी थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 25 जनवरी को जीआरपी पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग के 5 शातिरों को गिरफ्तार किया है. शातिरों के पास से लूट का माल बरामद हुआ है, साथ ही पुलिस की कैप मिली है. शातिर ट्रेनों में यात्रियों के साथ लूट की घटना को अंजाम देते थे. जीआरपी पुलिस ने मुख़बिर की सूचना पर शातिरों को गिरफ्तार किया है. जिनसे गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद उनको जेल भेजा जाएगा.
Also Read: Ajmer Special Train: पटना के रास्ते अजमेर जाएगी उर्स स्पेशल ट्रेन, आसनसोल और कानपुर में भी रुकेगी
जीआरपी प्रभारी राम कृष्ण द्विवेदी के मुताबिक 25 जनवरी को एक यात्रियों के साथ लूटपाट करने वाला अंतरराज्यीय गैंग पकड़ा गया था. गैंग के 5 शातिरों को कानपुर सेंट्रल की जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शातिरों के पास से चोरी के मोबाइल, कैश और आभूषण बरामद हुआ है. शातिर पुलिस का भेष बनाकर यात्रियों से लूट की वारदात को अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. बता दें कि इन दिनों यूपी में लूट की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पुलिस शातिर बदमाशों को पकड़ने के लिए अभियान भी शुरू कर दिया है.
रिपोर्टः आयुष तिवारी