Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में डिप्रेशन से ग्रसित एक महिला वकील ने 15वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया है. घटना की जानकारी होते ही सोसाइटी में सनसनी फैल गई. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना गुरुवार रात सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सुपरटेक केपटाउन का है. यहां एक महिला वकिल नोएडा सेक्टर 63 में स्थित एक लॉ फर्म में काम करती थी. महिला अपने माता-पिता और बहन के साथ रहती थी. सूत्रों ने बताया कि महिला वकील डिप्रेशन (Depression) से जूझ रही थी. और वह डिप्रेशन की कुछ दवाएं भी ले रही थी. 27 वर्षीय महिला वकील ने एक ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में अपनी 15वीं मंजिल के अपार्टमेंट से कूदकर जान दे दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. प्रारंभिक जांच में पता चला कि महिला वकील डिप्रेशन से जूझ रही थी. और उसका ट्रीटमेंट भी चल रहा था. फिलहाल पुलिस (Noida Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. और जांच में लगी हुई है.
बता दें 2019 की एक रिपोर्ट के अनुसार, 7.5% भारतीयी मानसिक रोग है, इनमें से 70% को ही इलाज मिल पाता है. रिपोर्ट में पाया गया कि पुरुषों से ज्यादा महिलाएं डिप्रेशन से जूझ रही हैं.
Also Read: Noida Metro: नोएडा मेट्रो का बड़ा ऐलान, आज से बिना किसी चार्ज के मिलेगा मेट्रो कार्ड, जानें क्या है प्लान…
बताते चलें साल 2020 में एनसीआरबी के आंकड़ों के आधार पर देश में होने वाले कुल आत्महत्याओं में से उत्तर प्रदेश में केवल 3.1 फीसदी हैं. यूपी में आत्महत्या करने वालों की संख्या बहुत कम है.