17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल में माध्यमिक के टेस्ट पेपर में आजाद कश्मीर पर फिर विवाद, अब कश्मीर टर्म का होगा उपयोग

Aazad Kashmir in West Bengal Madhyamik Test Paper|अब वामपंथी शिक्षक संघ ऑल बंगाल टीचर्स एसोसिएशन (एबीटीए) की ओर से प्रकाशित माध्यमिक परीक्षा के टेस्ट पेपर में जो प्रश्नपत्र डाले गये हैं, उसमें भी यही गलती दोहरायी गयी है. क्या है ‘आजाद कश्मीर’? सही उत्तर देने पर 2 अंक मिलेंगे.

Aazad Kashmir in West Bengal Madhyamik Test Paper: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के टेस्ट पेपर में आजाद कश्मीर से जुड़े प्रश्न पर हुए विवाद के बाद अब एबीटीए के टेस्ट पेपर में भी ऐसा ही सवाल पूछे जाने पर नया बवाल खड़ा हो गया है. हालांकि, एबीटीए ने अपनी गलती मान ली है. उसने कहा है कि इतिहास की किताब में आजाद कश्मीर का जिक्र है. इसलिए इससे जुड़े सवाल पूछे गये हैं. हालांकि, ऐसा नहीं होना चाहिए. एबीटीए ने सलाह दी है कि पाठ्य पुस्तक से उस हिस्से को हटा दिया जाना चाहिए.

‘आजाद कश्मीर’ के मुद्दे पर बंगाल में फिर बवाल

बता दें कि एक स्कूल के प्रश्न पत्र में आजाद कश्मीर को रेखांकित करने संबंधी प्रश्न पर विवाद खड़ा हो गया था. अब वामपंथी शिक्षक संघ ऑल बंगाल टीचर्स एसोसिएशन (एबीटीए) की ओर से प्रकाशित माध्यमिक परीक्षा के टेस्ट पेपर में जो प्रश्नपत्र डाले गये हैं, उसमें भी यही गलती दोहरायी गयी है. क्या है ‘आजाद कश्मीर’? सही उत्तर देने पर 2 अंक मिलेंगे.

एबीटीए ने माना, गलती हुई है

अब सवाल पूछा जा रहा है कि माध्यमिक 2023 के टेस्ट पेपर के प्रश्न में पाकिस्तानी भाषा क्यों? प्रश्नकर्ताओं या मॉडरेटर द्वारा इस विवादास्पद मुद्दे की कैसे अनदेखी की जा रही है? हालांकि, एबीटीए ने आलोचना के बाद अपनी भूल स्वीकार कर ली है. कहा है कि बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा प्रकाशित टेस्ट पेपर्स में भी ‘आजाद कश्मीर’ का नक्शा दिखाने के लिए कहा गया है.

Also Read: केंद्र ने मॉडल प्रश्नपत्र में ‘आजाद कश्मीर’ के सवाल पर मांगी रिपोर्ट, बंगाल सरकार ने कार्रवाई की कही बात

दसवीं की किताब में है ‘आजाद कश्मीर’ का जिक्र

एबीटीए के महासचिव सुकुमार पाइन ने कहा है कि गलती हुई है. यह कभी नहीं होनी चाहिए थी. भविष्य में सावधान रहेंगे, ताकि ऐसी गलती न हो. उनका कहना है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इतिहास के सिलेबस में इसका उल्लेख किया है. इतिहास की दसवीं की किताब में ‘आजाद कश्मीर’ का उल्लेख है. इसलिए टेस्ट पेपर में भी इसका इस्तेमाल किया गया है. बोर्ड को पहले वहीं से इस त्रुटि को संशोधित करना चाहिए था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें