13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में विसर्जन के दौरान कोतवाली चौक पर उपद्रवियों ने की रोड़ेबाजी, चार थानों की पुलिस ने खदेड़ा

भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के कोतवाली चौक के समीप सरस्वती पूजा विसर्जन को लेकर शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते मामला गंभीर हो गया और दोनों पक्षों की ओर से दर्जनों लोग कोतवाली चौक के पास एकत्रित हो गये.

भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के कोतवाली चौक के समीप सरस्वती पूजा विसर्जन को लेकर शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते मामला गंभीर हो गया और दोनों पक्षों की ओर से दर्जनों लोग कोतवाली चौक के पास एकत्रित हो गये. कुछ देर तक दोनों गुटों के बीच गाली गलौज और बहस चलने के बाद मारपीट शुरू हो गयी. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इस बात की जानकारी मिलते ही सबसे पहले कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और इस बात की सूचना तातारपुर पुलिस सहित वरीय पुलिस अधिकारियों को दी. इधर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी भी मौके पर पहुंचे. देखते ही कोतवाली चौक पर उपद्रवियों से अधिक संख्या में सशस्त्र बल और सीआइएटी कमांडोज पहुंच गये. जिसके बाद उपद्रवी वहां से भाग खड़े हुए.

दो गुटों में बहस से शुरू हुआ था विवाद

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली चौक के पास रामसर की ओर जाने वाली सड़क पर सरस्वती पूजा विसर्जन के लिये जा रही दो प्रतिमाओं के साथ मौजूद युवकों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गयी. इसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक इलाके में रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. घटना में कुछ लोग आंशिक रूप से घायल हुए हैं. हालांकि देर रात तक कोई भी इलाज के लिए सरकारी अस्पताल नहीं पहुंचा था. मौके पर पहुंची चार थानों की पुलिस, सीआइएटी कमांडोज और सिटी डीएसपी ने उपद्रवियों को खदेड़ कर स्थिति को नियंत्रित किया. मामले में देर रात तक किसी भी प्रकार की शिकायत भी थाना में दर्ज नहीं करायी गयी थी. इधर तातारपुर थाना के एक पदाधिकारी ने बताया कि दो गुटों के बीच हल्की फुलकी झड़प हुई थी. इसे शांत करा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें