पटना सिटी में घर की रखवाली में तीन कर्मियों को लगा कर भतीजी की शादी समारोह में शामिल अल्यूमिनियम व्यवसायी के कर्मियों को बदमाशों ने बंधक बना कर 30 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूट लिया है. घटना चौक थाना क्षेत्र के हुमाद गली में मुहल्ला में गुरुवार की रात घटी है. देर रात जब शादी समारोह से घर लौटे तो मामला प्रकाश में आया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. शुक्रवार को डॉग स्कावॉड की टीम भी जांच पड़ताल के लिए पहुंची थी. चौक थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि बदमाशों की पहचान के लिए तीनों कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. पीड़ित परिवार की ओर से लिखित आवेदन अभी प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस सीसीटीवी कैमरा को तलाश रही है.
कर्मियों को बेलन और लाठी डंडे से पीटा
घटना के संबंध में पीड़ित अल्यूमिनियम कारोबारी मिथिलेश जायसवाल ने बताया कि गुरुवार भतीजी की शादी में परिवार के साथ शामिल होने के लिए सगुना मोड़ जाने को घर से शाम में सात बजे निकले थे. घर की रखवाली के लिए तीन कर्मी भोला, संजय और एक अन्य को घर में छोड़ गये थे. रात लगभग एक बजे के बाद जब वो भाई और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर लौटे, तो देखा कि मेन गेट टूटा हुआ है. कर्मचारियों को आवाज देने पर भी कुछ नहीं बोल रहे. इसके बाद घ र के अंदर आया और देखा के एक कमरे में तीनों को बंद कर बाहर से कुंडी लगा दिया है. पीड़ित के अनुसार बदमाश रात को लगभग 11 बजे आये और 40 से 45 मिनट तक उत्पात मचाते हुए कर्मियों को बेलन, कचछूल, लाठी व डंडा से पिटाई की. इसके कमरे में बंद कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
30 लाख की संपति ले उड़े
पीड़ित व्यापारी को कर्मियो ने बताया कि चार पांच की संख्या में आये बदमाशों के हाथों में रॉड, ताला तोड़ने के उपकरण और अन्य सामान थे. किसी के हाथ में हथियार नहीं था. एक कमरा बंद करने के बाद बाहर खड़ा था. जो निगरानी करते हुए हल्ला करने पर जान मारने की धमकी दे रहा था. बदमाशों ने कमरों का ताला, अलमीरा तोड़ कर 20 लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण, दो लाख रुपये नगद और कीमती सामान उड़ा लिया है. जो लगभग 30 लाख रुपये से अधिक है. पीड़ित के अनुसार जिस प्रकार से लूटपाट हुई है. इससे लगता है कि बदमाशों ने रेकी कर घटना को अंजाम दिया है. गली में लगे सीसीटी कैमरा में दो बदमाश घर के बाहर खड़े दिख रहे है. पुलिस सीसीटीवी कैमरा को खंगालने और अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के छापेमारी की बात कह रही है.