Delhi Weather News: देश की राजधानी दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों के अंदर मौसम बदलने वाला है. मौसम विज्ञान विभाग IMD की अगर माने तो यहां अगले 24 घंटों के दौरान एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय पर दस्तक देगा जिसकी वजह से राजस्थान में एक चक्रवाती सिस्टम बनेगा. इस पश्चिमी विक्षोभ का असर राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिलेगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि- इसकी वजह से उत्तरी भारत के बड़े हिस्से में बारिश भी हो सकती है.
राष्ट्रीय राजधानी में कल सुबह आसमान साफ रहा और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. IMD के अनुसार, अधिकतम तापमान के 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना थी. सुबह 08:30 बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 80 प्रतिशत रहा. दिल्ली में सर्दी के मौसम में अभी तक बारिश नहीं हुई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, ऐसा नवंबर और दिसंबर में मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की कमी के कारण हुआ. दिल्ली में इस साल जनवरी में अभी तक आठ दिन शीतलहर का प्रकोप रहा, जो कि 15 साल में सर्वाधिक है. दिल्ली में जनवरी 2020 में सात दिन शीतलहर चली थी, और पिछले साल एक भी ऐसा दिन दर्ज नहीं किया गया.
मौसम विज्ञान विभाग की अगर माने तो राजधानी दिल्ली में आज का मौसम साफ़ रहेगा. यहां अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान तक जाने की उम्मीद है. आज दिल्ली में आसमान साफ रहने के साथ ही धुप भी निकली है. मौसम विभाग ने आगे बताते हुए कहा कि 29 जनवरी को एक बार फिर से दिल्ली में रहने वालों को ठंड का सामना करना पड़ सकता है. वहीं रविवार को यहां तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कल के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. (भाषा इनपुट के साथ)