Lok Sabha Elections 2024: भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है. राज्य सरकार के खिलाफ सड़क पर ताकत दिखायेंगे. आंदोलन की गोलबंदी के साथ चुनावी प्लेटफॉर्म तैयार करेंगे. मार्च महीने में राजधानी में एक लाख लोगों को जुटाने की योजना है. इसमें जन भागीदारी बढ़ायेंगे. पार्टी ने अब तक कार्यक्रम की तिथि तय नहीं की है. विधानसभा का सत्र के दौरान भी विधानसभा घेराव का कार्यक्रम हो सकता है. पार्टी ने आंदोलन की रूपरेखा बनायी है. मार्च को होनेवाले राज्य स्तरीय प्रदर्शन के लिए प्रखंडवार व मंडलवार प्रभारी तय किये गये हैं. राज्य में सांगठनिक 513 मंडल में प्रभारी तय किये गये हैं. प्रदेश से लेकर केंद्रीय टीम के पदाधिकारी और केंद्रीय मंत्रियों को जवाबदेही दी जायेगी.
जिला स्तर पर प्रदेश के आला नेता पूरे अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे. बूथ स्तर पर पहुंच कर पार्टी जन भागीदारी को सुनिश्चित करेगी. कार्यक्रम के बाबत प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि पिछले दिनों कार्यसमिति की बैठक में तय किया गया कि पूरे राज्य में अराजकता का माहौल है. इसके खिलाफ पूरे प्रदेश में आक्रोश है. भाजपा आने वाले दिनों में राज्य सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज कर आम लोगों को एकजुट करेगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी प्रखंडवार आक्रोश सभा में पार्टी को बड़ी सफलता मिली है. चाईबासा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में बड़ी भीड़ जुटी. पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित है.