20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत का वो रहस्यमयी कुंड, जहां ताली बजाने से निकलता है पानी! यहां होती है हर मनोकामना पूरी

Mysterious Pool: कुदरत ने कई ऐसी रहस्यमयी जगहें बनाई हैं, जिन्हें देखने के बाद आज भी लोग दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं. भारत में एक ऐसा भी तालाब है, जिसका रहस्य आज तक नहीं सुलझ पाया है.

Mysterious Pool: विज्ञान ने चाहे कितनी भी तरक्की क्यों न कर ली हो, वह प्रकृति से हमेशा बौना ही रहा है. यूं कहें कि इंसान चांद पर भी पहुंच गया है, लेकिन आज तक वह धरती के कई रहस्यों से पर्दा नहीं उठा सका है. कुदरत ने कई ऐसी रहस्यमयी जगहें बनाई हैं, जिन्हें देखने के बाद आज भी लोग दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं. भारत में एक ऐसा भी तालाब है, जिसका रहस्य आज तक नहीं सुलझ पाया है.

कहां है यह रहस्यमयी कुंड

भारत के इस रहस्यमयी तालाब का नाम दलाही कुंड है. झारखंड के बोकारो शहर से 27 किमी दूर स्थित इस तालाब के सामने ताली बजाने से पानी ऊपर की ओर उठने लगता है. ऐसा लगता है जैसे किसी बर्तन में पानी उबल रहा हो. इस टैंक का रहस्य आज भी रहस्य बना हुआ है. इस टैंक को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.

Undefined
भारत का वो रहस्यमयी कुंड, जहां ताली बजाने से निकलता है पानी! यहां होती है हर मनोकामना पूरी 4
मौसम के विपरीत होता है पानी

इस कुंड का पानी गर्मियों में ठंडा और सर्दियों में गर्म रहता है. मान्यता है कि इस कुंड में स्नान करने से चर्म रोग दूर हो जाते हैं. हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि पानी में सल्फर और हीलियम होता है, जो त्वचा के रोगों को दूर करता है.यहां स्नान करने से होती है मन्नत पूरी

Also Read: Jharkhand Tourism: नये साल में घूमने का बना रहे मन, तो बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट्स पर डालें नजर, देखें Pics यहां स्नान करने से होती है मन्नत पूरी

यह रहस्यमयी तालाब देवता दलाही गोसाईं का पूजा स्थल है. लोग हर रविवार को यहां पूजा करते हैं. लोगों की कुंड में काफी आस्था है. लोगों का मानना है कि इसमें नहाने से मनोकामना पूरी होती है. कई वैज्ञानिकों ने इस तालाब पर रिसर्च किया और पाया कि इसका पानी जमुई नामक नाले के द्वारा गरगा नदी में मिल जाता है. ताली बजाने पर ध्वनि तरंगों के कंपन से पानी ऊपर उठने लगता है.

Undefined
भारत का वो रहस्यमयी कुंड, जहां ताली बजाने से निकलता है पानी! यहां होती है हर मनोकामना पूरी 5
कहां से आता है ये पानी

अब तक इस कुंड में कई शोध किए गए है, लेकिन अबतक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि इस कुंड का पानी कहां से आता है और आखिर कहां जाता है. कुछ शोधकर्ताओं के अनुसार, यह पानी जमुई नाम के एक नाले से होता हुआ गर्गा नदी में मिलता है. माना जाता है यहां पानी बहुत नीचे होता है. और ज्‍यादा नीचे होने के कारण ताली बजाने पर ध्‍वनि तरंगे उत्‍पन्‍न होती हैं. जिसके कारण ध्‍वनि तरंगों से होने वाले कंपन के कारण पानी ऊपर की ओर उठता है. इसी कारण पानी ऊपर की ओर उठने लगता है. हलांकि इस कुंड के आसपास अब कंक्रीट की दीवारें बना दी गई हैं. यहां रहने वाले लोग आज भी इस जगह को आस्‍था से जोड़ कर देखते हैं. उनके अनुसार दलाही कुंड में स्‍नान करने से जीवन की हर मुश्किल आसान हो जाती है.

Undefined
भारत का वो रहस्यमयी कुंड, जहां ताली बजाने से निकलता है पानी! यहां होती है हर मनोकामना पूरी 6
Also Read: kolkata Best Places to Visit: पश्चिम बंगाल में घूमने के लिए ये है बेस्ट जगह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें