11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्शदीप सिंह के No Ball पर एक बार फिर हंगामा, भड़के टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर्स, कह दी बड़ी बात

अर्शदीप सिंह ने भारत और न्यूजीलैड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में आखिरी ओवर में 27 रन लुटाये. उन्होंने पहली ही गेंद नो बॉल फेंकी, इसके लिए उनकी आलोचना हो रही है. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर्स ने युवा तेज गेंदबाज को कई सलाह दी है. उन्होंने इसके पीछे का कारण बताया.

टीम इंडिया को शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में 21 रन से हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 176/6 का मजबूत स्कोर खड़ा किया. आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने फिर से नो बॉल डाला और इसकी वजह से उनके इस ओवर में 27 रन आये. इसके लिए फिर से उनकी आलोचनाएं हो रही हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरा भारत 155 रन ही बना सका.

अर्शदीप के आखिरी ओवर में बने 27 रन

शीर्ष क्रम के जल्दी आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव (47 रन) और वाशिंगटन सुंदर (50 रन) ने तेज-तर्रार पारी के साथ भारतीय टीम को फिर से जीत की ओर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन जीत नहीं दिला पाये. इस बीच, नो – बॉल को लेकर अर्शदीप एक बार फिर घिर गये हैं. उन्होंने ओवर की शुरुआत ही नो बॉल के साथ की, जिसपर छक्क लगा. इसके बाद लगातार तीन छक्के और एक चौका लगा.

Also Read: India vs Sri Lanka: अर्शदीप सिंह ने दूसरे टी20 में पांच नो बॉल फेंककर अपने नाम किया यह शर्मनाक रिकॉर्ड
पूर्व कोच संजय बांगड़ ने कही यह बात

भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ भी अर्शदीप के इस प्रदर्शन से नाराज दिखे. इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 आई के दौरान, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने एक ओवर में तीन और पूरी पारी में चार नो बॉल फेंकी थी. बांगड़ ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि अर्शदीप वाइड यॉर्कर्स के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस मैच में उन्होंने ज्यादातर स्लॉट में गेंदबाजी की. यह आपपर निर्भर करता है कि आप बेसिक्स पर कितना काम करते हैं.

मोहम्मद कैफ ने दी यह सलाह

इसी जगह मौजूद पूर्व स्टार मोहम्मद कैफ ने कहा कि अर्शदीप को अपनी नो-बॉल त्रुटियों को सुधारने के लिए अपने रन-अप को छोटा करने पर विचार करना चाहिए. अर्शदीप का रन-अप लंबा है जिसका मतलब है कि उन्हें कदम उठाने में दिक्कत हो सकती है. वह वहां ऊर्जा भी बर्बाद कर रहा है. तो उन ओवर-स्टेप्ड नो-बॉल के पीछे मुख्य कारण उनका लंबा रन-अप है. वह बहुत अधिक साइड चेंज करता है. इससे भी असर पड़ता है. बेसिक्स पर काम करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें