23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया से ढूंगेश्वरी पहुंचना अब होगा आसान, मुहाने नदी पर 300 मीटर लंबे पुल का हुआ उद्घाटन

पुल का उद्घाटन करते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि यह पुल महाबोधि मंदिर से ढूंगेश्वरी तक की दूरी को घटा दी है. उन्होंने कहा कि वह जब मानपुर सिक्स लेन पुल का उद्घाटन करने आए थे, उस वक्त कुमार सर्वजीत ने इस पुल के निर्माण का प्रस्ताव रखा था

बोधगया. मुहाने नदी पर सरस्वती मंदिर के पास निर्मित 300 मीटर लंबे पुल का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शनिवार को फीता काटकर किया. करीब 11 करोड़ की लागत से बने इस पुल के चालू हो जाने से अब बोधगया से ढूंगेश्वरी पहाड़ी की दूरी काफी कम हो गयी है और मात्र आठ किलोमीटर रह गयी है. पहले बौद्ध श्रद्धालुओं को बोधगया से ढूंगेश्वरी जाने के लिए गया बाईपास व भूसूंडा मोड़ होते हुए जाना पड़ता था और 25 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती थी. लेकिन, अब इस पुल के चालू हो जाने से बोधगया से ढूंगेश्वरी की आवाजाही भी बढ़ जाएगी.

तेजस्वी यादव ने किया उद्घाटन 

पुल का उद्घाटन करते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि यह पुल महाबोधि मंदिर से ढूंगेश्वरी तक की दूरी को घटा दी है. उन्होंने कहा कि वह जब मानपुर सिक्स लेन पुल का उद्घाटन करने आए थे, उस वक्त कुमार सर्वजीत ने इस पुल के निर्माण का प्रस्ताव रखा था, जिसकी उपयोगिता को देखते हुए इसका निर्माण कराया गया. उन्होंने कहा कि माता ढूंगेश्वरी की कृपा रही कि यह पुल बनकर तैयार हो गया और इसका उद्घाटन करने का भी अवसर उन्हें मिला .

सड़क को चौड़ा करने के लिए होगा जमीन का अधिग्रहण 

तेजस्वी ने कहा कि उपयोगिता को देखते हुए इसके सड़क को और चौड़ा करने के लिए जमीन अधिग्रहित किया जायेगा. इसके लिए गया जिलाधिकारी को कहा गया है . उन्होंने कहा कि सरकार के जन कल्याण योजना को हर लोगों तक पहुंचाना है और सड़क पुल की कनेक्टिविटी से सभी को लाभ पहुंचाना है . सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क इत्यादि पर गंभीरता से काम कर रही है.

युवाओं को रोजगार देने के लिए वचनबद्ध है

डिप्टी सीएम ने एक बार फिर दोहराया कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रहे बिहार सरकार 10 लाख सरकारी नौकरी व 10 लाख युवाओं को रोजगार देने के प्रति वचनबद्ध है. उन्होंने कहा कि 75000 सिपाही, एक लाख 60 हजार स्वास्थ्य विभाग में व तीन लाख शिक्षा विभाग में पद सृजित किए जा रहे हैं और समय पर नौजवानों को नौकरियां दी जाएगी . डिप्टी सीएम ने यहां संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष वाले बिहार में जंगलराज की बात करते हैं लेकिन यह पुल और सड़क का निर्माण होना जंगलराज है क्या? उन्होंने जनसमूह से कहा कि आप की कृपा बनी रहे तो सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इससे पहले उन्होंने फीता काटकर पुल का उद्घाटन किया शिलापट्ट के पास पूजा-अर्चना व नारियल फोड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें