देवघर, आशीष कुंदन : देवघर के प्राइवेट बस स्टैंड के पीछे स्थित क्लब ग्राउंड के दलित बस्ती में शनिवार देर रात करीब 2-2:30 बजे के बीच अचानक आग लग गयी. घटना में लगभग एक दर्जन से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक हो गए. इनमें सभी दलित सफाईकर्मियों की झोपड़ियां हैं. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया. कुछ लोग इसे अलाव से लगी आग बता रहे हैं, तो कोई शॉट सर्किट बता रहे हैं, जिन झोपड़ियों में आग लगी है, उसमें ज्यादातर प्लास्टिक, बांस आदि से बने थे. इससे तेजी से धू-धू कर झोपड़ियां जल गयी.
वहां के कुछ लोगों ने घटना की वीडियो बनाई है. वीडियो में आग की लपटें देखकर लोग कह रहे थे कि इतनी बड़ी घटना में परिवार के बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं की कैसे जान बची होगी. घटना में किसी के जानमाल की नुकसान नहीं हुई है. कई घरों के मवेशियों की जलकर मौत हो गयी. वहीं, इस घटना में करीब 20 साइकिल सहित कई के स्कूटी, बाइक, टीवी आदि जल गए हैं. दर्जन भर से अधिक लोगों के झोपड़ियों में रखे अनाज, कपड़ा समेत सारे सामान जलकर राख हुए हैं. लोगों ने बताया कि कई ने तो हाल ही में राशन भी उठाया था, वो सारे जल गए. अब उन लोगों को खाने पर भी आफत होगा.
आग की सूचना मिलने पर आसपास के लोगों ने हो-हल्ला कर सभी को जगाया. किसी तरह बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं के साथ झोपड़ियों के पीड़ित लोगों ने भागकर जान बचायी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पीसीआर पुलिस टीम पहुंची और अग्निशमन विभाग को सूचित किया. सूचना पाकर दमकल के साथ तुरंत अग्निशमन कर्मी घटनास्थल पहुंचे. आग पर काबू पाया. अन्य झोपड़ियों के जलने व बड़ी घटना होने से बचा. समय पर पीसीआर पुलिस व अग्निशमन टीम नहीं पहुंचती तो 50 से अधिक झोपड़ियां जल जाती. दलित बस्ती के लोगों ने सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
Also Read: धनबाद का हाजरा क्लिनिक अग्निकांड: डॉक्टर दंपती समेत 5 की मौत, रांची की फॉरेंसिक टीम करेगी जांच, क्लिनिक सील