22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय आईटी पेशेवरों के लिए खुशखबरी! 1 मार्च से H1B वीजा के लिए आवेदन लेना शुरू करेगा अमेरिका

अमेरिका में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बहुप्रतीक्षित H1B वीजा आवेदन आधिकारिक तौर पर 1 मार्च से किए जाएंगे. बता दें कि इस वीजा की भारतीय आईटी पेशेवरों के बीच सबसे अधिक मांग होती है.

H1B Visa: अमेरिका में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बहुप्रतीक्षित H1B वीजा आवेदन आधिकारिक तौर पर 1 मार्च, 2023 से किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि अमेरिकी आव्रजन एजेंसी (USCIS) एक मार्च से कुशल विदेशी कामगारों से वीजा के लिए आवेदन स्वीकार करेगी. बताते चलें कि इस वीजा की भारतीय आईटी पेशेवरों के बीच सबसे अधिक मांग होती है.

जानिए कब से स्वीकार किया जाएगा आवेदन

H1B वीजा गैर-अप्रवासी वीजा है, जिससे अमेरिकी कंपनियों को खास विशेषज्ञता वाले पेशेवरों में विदेशी कामगारों की भर्ती करने की अनुमति मिलती है. आईटी कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर साल हजारों कर्मचारियों को भर्ती करने के लिए इस पर निर्भर रहती हैं. यूएससीआईएस ने कहा है कि 1 अक्टूबर, 2023 से शुरू होने वाले वित्त वर्ष के लिए वह 1 मार्च से 17 मार्च के बीच एच-1बी वीजा के लिए आवेदन स्वीकार करेगी.

जानिए क्या है H1B वीजा के फायदे

एच1बी वीजाधारकों को इंजीनियरिंग और चिकित्सा जैसे विशेष क्षेत्रों में 6 साल तक अमेरिका में काम करने और रहने की अनुमति देता है. छह साल बाद यह स्थायी निवास या ग्रीन कार्ड के रास्ते खोलता है. यूएससीआईएस ने कहा है कि अगर हमें 17 मार्च तक पर्याप्त पंजीकरण मिले, तो हम बिना किसी क्रम के पंजीकरण का चयन कर उपयोगकर्ताओं के ऑनलाइन खाते में अधिसूचना भेजेंगे. एक बयान के मुताबिक, खाताधारकों को यह सूचना 31 मार्च तक भेजी जाएगी.

हर साल 85 हजार एच1बी वीजा जारी करता है अमेरिका

अमेरिका हर साल 85 हजार एच1बी वीजा जारी करता है, जिसमें से 20 हजार वीजा अमेरिकी संस्थानों से उन्नत डिग्री लेने वाले श्रमिकों के लिए आरक्षित हैं. जबकि, शेष 65 हजार वीजा एक लॉटरी प्रणाली के जरिये दिए जाते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें