Jharkhand News: जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ( Jamshedpur Notified Area Committee- JNAC ) एरिया में सड़कों के किनारे और जहां-तहां खुले में शौच या पेशाब करना अब महंगा पड़ेगा. ऐसा करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जायेगा. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. आदेश के तहत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सभी 10 वार्डों को ओडीएफ प्लस- प्लस घोषित किया गया है. इस कारण खुले में शौच और पेशाब करना दंडनीय अपराध है. ऐसा करते पकड़े जाने पर 100 रुपये से 500 रुपये तक जुर्माना लगाया जायेगा. शहर को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए कई जगह शौचालय बनाये गये हैं. इसके बाद भी यदि लोग नहीं मानते हैं, तो उन पर सख्ती की जायेगी.
15 दिन तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
सभी 10 वार्डों को ओडीएफ प्लस- प्लस घोषित किया गया है. यदि शहरवासियों को किसी प्रकार की आपत्ति हो, तो वे 15 दिनों के अंदर अपना आपत्ति जेएनएसी कार्यालय में दर्ज करा सकते हैं. जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि उक्त अवधि के उपरांत किसी भी प्रकार की आपत्ति को स्वीकार नहीं की जायेगी.
जुगसलाई नगर परिषद ने 2450 रुपये जुर्माना वसूला
जमशेदपुर. जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत व्यावसायिक क्षेत्रों में रात्रिकालीन साफ-सफाई एवं कचरे का उठाव करवाया जा रहा है. इस क्रम में बाबू वीर कुंवर सिंह चौक, स्टेशन रोड, प्रदीप मिश्रा चौक, सुनील महतो चौक, चाईबासा बस स्टैंड आदि क्षेत्रों में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया. साथ ही स्टेशन रोड में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने, यत्र-तत्र गंदगी फैलाने वालों, सार्वजनिक स्थलों में पेशाब करने वाले आदि से कुल 2,450 रुपये जुर्माना वसूला गया. नगर परिषद की ओर से शहर को स्वच्छ एवं साफ बनाने के संकल्प के साथ लोगों से अपील की गयी है कि वे अपने घरों, आवासीय एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व संस्थानों, होटलों/ रेस्तरां, दुकानों, फल दुकानों, सब्जी दुकानों, वेंडर, ठेला खोमचा आदि में हरा एवं नीला दो डस्टबिन रखें एवं कूड़े का स्रोत पृथक्करण कर गीला कूड़ा हारा डस्टबिन में एवं सूखा कूड़ा नीला में एकत्रित करें व जुगसलाई नगर परिषद द्वारा निर्धारित यूजर चार्ज का भुगतान करते हुए कूड़े को जुगसलाई नगर परिषद द्वारा अधिकृत घर-घर से कूड़ा-कचरा इकट्ठा करने वाले कर्मी को वाहन के क्रमशः हरा एवं नीला कंपार्टमेंट में ही दें.
सीएम के आगमन को लेकर ईओ ने की बैठक, साफ- सफाई को लेकर दिये निर्देश
दूसरी ओर, जमशेदपुर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नगर आगमन को देखते हुए मानगो नगर निगम कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सफाई संवेदक, नगर प्रबंधक और कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिये. अभियान चलाकर नगर निगम क्षेत्र के साफ-सफाई व्यवस्था, कचरा उठाव, लाइट दुरुस्त करने का कार्य 30 जनवरी तक पूर्ण करने को कहा. वहीं, आवंटित क्षेत्रों में कचरा पाये पर संबंधित संवेदक पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी.