आप अपने घर में अकेले हैं मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या का ख्याल आ रहा है या नकारात्क सोच दिमाग में हावी हो रही है, तो आप एक नंबर पर कॉल करें, आप की समस्या तत्काल दूर हो जायेगी. यानी अगर आप मेंटल हेल्थ संबंधी समस्या से परेशान हैं, तो समाधान आप को घर में ही मिलने जा रहा है. मायागंज अस्पताल में जल्द ही टेली मानस सेवा शुरु हो रही है. इसमें ट्रोल फ्री नंबर पर डायल कर आप सेवा का उपयोग कर सकते हैं. दरअसल, केंद्र सरकार मान रही है कि कोरोना के बाद मानसिक स्वास्थ्य की समस्या बढ़ी है. तनाव एवं अकेलापन लोग महसूस करते हैं. इसे कॉल से दूर करने का यह प्रयास है. स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार ने पूरे देश में यह सेवा शुरू की है.
टेली मानस सेवा क्या है
टेली मानस सेवा हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से उपलब्ध होगा. नंबर पर फोन कर समस्या मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट्स को बताना होगा. एक्सपर्ट आपकी परेशानी सुनकर काउंसलिंग कर समाधान कर रास्ता बता देंगे. उन्हें लगेगा कि आपको चिकित्सक की जरूरत है, तो ये डॉक्टर का पता बता देंगे.
कैसे ले सकते हैं टेली मानस सेवा?
टेली मानस सेवा का लाभ लेने के लिए कॉल करना होगा. मायागंज अस्पताल जल्द ही ट्रोल फ्री नंबर जारी करेगा. इस नंबर पर आप चौबीस घंटे में कभी भी काॅल कर सलाह ले सकते हैं.
कौन ले सकता है सेवा का उपयोग
मानसिक परेशान व्यक्ति इस सेवा का लाभ ले सकते हैं. एंग्जाइटी, डिप्रेशन, नेगेटिव थॉट्स, आत्महत्या का विचार आना समेत अन्य परेशानी का शिकार व्यक्ति यहां से लाभ ले सकते हैं. सीजोफ्रेनिया या बाइपोलर डिसऑर्डर के रोगी भी यहां कॉल कर सकते हैं.
लगा कंप्यूटर, काउंसिलर हुए तैनात
मायागंज अस्पताल के मनोरोग विभाग में इस सेवा के लिए आधे दर्जन से ज्यादा कंप्यूटर लगाये गये हैं. शिफ्ट में काम होना है, इसलिए 18 काउंसेलर की तैनाती सरकार ने पहले ही कर दी है. साफ्टवेयर में कुछ कमी है, जिसे एक सप्ताह के अंदर दूर करने की संभावना है. इसके बाद यहां सेवा शुरू की जायेगी.
क्या कहते हैं डॉक्टर
टेली मानस सेवा जल्द ही शुरू होगी. इस सेवा के माध्यम से ऐसे रोगी, जो काउंसेलिंग से ठीक हो सकते हैं, उन्हें लाभ मिलेगा.
डॉ कुमार गौरव, मानसिक रोग विशेषज्ञ, मायागंज अस्पताल