भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने रविवार को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत लिया है. यह इस वैश्विक टूर्नामेंट का पहला संस्करण था. किसी भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा जीता गया यह पहला वर्ल्ड कप है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बेटियों को इस जीत पर बधाई दी है. दूसरी ओर बीसीसीआई ने महिला टीम के लिए अपना खजाना खोल दिया है. सचिव जय शाह ने टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि भारतीय टीम को विशेष जीत के लिए बधाई. उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेली है और उनकी सफलता कई उभरते हुए क्रिकेटरों को प्रेरित करेगी. टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा कि भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया. आपने पूरे टूर्नामेंट में उल्लेखनीय ऊर्जा और जुनून दिखाया है. भारत को आप पर गर्व है. आपकी जीत भारत की लाखों युवा लड़कियों के सपनों को पंख देगी.
Also Read: Women’s U19 World Cup: भारत ने रचा इतिहास, महिला टीम ने पहली बार जीता वर्ल्ड कप, 5 करोड़ का इनाम देगा BCCI
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में खिताब जीतने वाली भारतीय टीम को पांच करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की. शाह ने खिताबी जीत के बाद ट्वीट किया कि भारत में महिला क्रिकेट आगे बढ़ रहा है और विश्व कप जीत ने महिला क्रिकेट के कद को कई पायदान ऊपर किया है. मुझे पूरी टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए पुरस्कार राशि के रूप में पांच करोड़ रुपये की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. यह निश्चित रूप से शानदार वर्ष है.
इतना ही नहीं जय शाह ने बुधवार को पूरी टीम को अहमदाबाद आने का न्योता भी दिया है, जहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच घरेलू सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है. उन्होंने कहा कि मैं शेफाली वर्मा और उनकी विजयी टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हमारे साथ जुड़ने और एक फरवरी को तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय देखने के लिए आमंत्रित करता हूं. यह बड़ी उपलब्धि निश्चित रूप से एक जश्न की हकदार है. भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया.
भाषा इनपुट के साथ