बिहार के पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री सह भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू अपने विवादित बयान की वजह से एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. दरअसल नीरज बबलू ने रविवार को सहरसा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर आपत्तिजनक बयान दे दिया है. उन्होंने राहुल गांधी को अंग्रेज की औलाद बता दिया. साथ ही कहा कि कांग्रेस संविधान को नहीं मानती है और खूद के नियम ही चलाती है.
भारत जोड़ो यात्रा पर बोले विधायक
मीडिया में आई खबर के अनुसार भाजपा नेता और छातापूर विधानसभा सीट से विधायक नीरज बबलू से जब कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा को लेकर सवाल किया गया. तो उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कश्मीर में बिना टोपी लगाए झंडा फहराया जो कि बिल्कुल गलत है.
कांग्रेस नेता देश के संविधान को नहीं मानते- नीरज बबलू
भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी जी कभी आलू से सोना निकालते हैं तो कभी पार्लियामेंट में आंख मारते हैं. उन्होंने एक मीडिया हाउस के पत्रकार से बातचीत के दौरान यह भी कहा कि कांग्रेस नेता देश के संविधान को नहीं मानते है, उन्हें नियम कानून से कोई मतलब नहीं है. पूर्व मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने तो बिना टोपी पहने श्रीनगर के लाल चौक पर झंडा फहरा दिया. इससे बड़ी दुख की क्या बात हो सकती है.
Also Read: Bihar News : ब्रेक फेल होने से गंगा नदी में समाई पटना नगर निगम की गाड़ी, सफाई कर्मचारी की मौत
सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई हैं नीरज बबलू
नीरज बबलू ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को अपनी मर्जी से देश चालने की सिख मिली है. एक तरफ राहुल गांधी बिना टोपी पहने झंडा फहरा रहे हैं और दूसरी ओर पूरे देश को नसीहत देते हैं. पद यात्रा करते हैं. छातापूर विधानसभा से भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू दिवंगत और प्रसिद्ध अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई हैं.