22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे में दूसरी बार धमाकों से दहला ईरान, प्लेन से मिलिट्री ट्रकों पर गिराए गए बम

Iran Air Attack: बीते 24 घंटों के अंदर ईरान दूसरी बार बम की धमाकों से हिल गया है. पहला हमला ईरान के इस्फहान शहर में सैन्य ठिकाने पर ड्रोन की मदद से किया गया, जबकि दूसरा हमला सीरिया-इराक बॉर्डर पर मौजूद ईरानी ट्रकों पर किया गया.

Air Strike on Iranian Military Trucks: ईरान पर हो रहे हमलों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 24 घंटों के अंदर यहां दो बड़े धमाके हो चुके हैं. पहला हमला कल ईरान के इस्फहान शहर के एक सैन्य ठिकाने पर हुआ, जबकि, दूसरा हमला सीरिया-इराक बॉर्डर पर ईरानी ट्रकों पर किया गया है. पहले हमले के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था जबकि, दूसरे हमले में प्लेन का इस्तेमाल किया गया है. खबरों की माने तो ईरान के 6 ट्रकों पर प्लेन की मदद से बम गिराए गए हैं. रिपोर्ट्स की अगर माने तो एक अज्ञात प्लेन ने सीरिया-इराक बॉर्डर पर अल-काइम क्रॉसिंग के पास ईरानी ट्रकों के एक काफिले पर हमला कर दिया था.

हमले से पहले दी चेतावनी

सूत्रों की मानें तो इस हमले से पहले ही करीबन 25 ट्रक ईरान से सीरिया के बॉर्डर को क्रॉस कर चुके थे, वहीं, सीरिया के Sham रेडियो स्टेशन और कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हमले में 6 रेफ्रिजरेटर ट्रकों को निशाना बनाया गया है. सऊदी के अल-अरबिया नेटवर्क ने बताया कि इस अनजान प्लेन ने ट्रक चालकों पर बम गिराने से पहले उन्हें चेतावनी भी दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अल-काइम क्रॉसिंग ईरानी मिलिट्री द्वारा नियंत्रित किया जाता है .

ड्रोन से किया पहला हमला

इस ट्रक हमले से पहले भी ईरान पर ड्रोन के जरिये हमला किया जा चुका है. पहला हमला ईरान के इस्फहान शहर में शनिवार रात 11:30 बजे के करीब हुआ था. इस हमले के लिए सैन्य ठिकाने को चुना गया था, इस हमले के लिए ड्रोन्स का इस्तेमाल किया गया था. रक्षा मंत्रालय ने इस हमले की जानकारी दी थी और बताया तह कि इसमें किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. जब यह ड्रोन हमला किया गया था उस समय आसपास के क्षेत्र में धमाके की आवाज गूंज गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें