12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खतियानी जोहार यात्रा : CM हेमंत की सुरक्षा के लिए जमशेदपुर में बने 7 जोन, ऐसी रहेगी पार्किंग की व्यवस्था

Khatiani Johar Yatra: सीएम की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने संयुक्त आदेश जारी किया है. इसके तहत शहर को सात जोन में बांटा गया है. सभी में अलग-अलग पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती की गयी है.

Khatiani Johar Yatra: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय जोहार यात्रा पर सोमवार को जमशेदपुर आ रहे हैं. यात्रा के मद्देनजर सीएम की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने संयुक्त आदेश जारी किया है. इसके तहत शहर को सात जोन में बांटा गया है. सभी में अलग-अलग पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती की गयी है. मुख्यमंत्री के भ्रमण मार्ग में विरोध प्रदर्शन न करे, काला झंडा न दिखाये, यह सुनिश्चित करने को कहा गया है. अधिकारियों, दंडाधिकारियों को औपचारिक पोशाक में रहने का निर्देश दिया गया है. कैजुअल ड्रेस, जींस पैंट, टी-शर्ट, स्नेकर, स्पोर्ट्स शूज, रंगीन चश्मा, रंग-बिरंगे कपड़े, नहीं पहनेंगे. गुटखा, खैनी, तंबाकू, बिड़ी, सिगरेट का सेवन नहीं करेंगे. मुख्यमंत्री के कारकेट में 10 गाड़ियां रहेंगी. मुख्यमंत्री के आगमन से लेकर प्रस्थान तक दायित्व निर्वहन का आदेश दिया गया है. उपायुक्त की विधि शाखा की ओर से डीबीएमएस स्कूल, भोजन वितरण काउंटर, मीडिया गैलरी और डीबीएमएस मेन गेट के लिए आठ अतिरिक्त दंडाधिकारी नियुक्त किये गये हैं.

अनुबंध स्वास्थ्य कर्मी सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन. धरना-प्रदर्शन कर रहे अनुबंध कर्मचारी, सहिया व सीएचओ अपनी मांगों को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री से मिल कर ज्ञापन सौंपेंगे . वे नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. सीएचओ ने भी 30 से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है.

अधिकारियों के लिए निर्धारित ड्रेस कोड

  • पुरुष पदाधिकारी सफेद अथवा आसमानी नीले रंग की शर्ट एवं फारमल टाउजर के साथ ब्लेजर तथा फारमल जूते में

  • महिला पदाधिकारी सफेद रंग अथवा मूसल सफेद रंग की साड़ी अथवा सलवार कमीज में उपस्थित रहेंगे.

यह टीम गठित

  • सलामी की व्यवस्था

  • टेलकटर

  • मेडिकल टीम-एंबुलेंस

  • रूट लाइनिंग एवं यातायात

पार्किंग की व्यवस्था

आर्मरी ग्राउंड, बिष्टुपुर और डीबीएमएस के सामने के मैदान में वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.

आरओबी के उद्घाटन स्थल पर लगा बोर्ड पुलिस ने हटाया

जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज के समीप उद्घाटन स्थल पर पुल का नामकरण करते हुए बीती रात लगाया गया बोर्ड पुलिस व आरपीएफ ने हटा दिया है. 31 जनवरी को मुख्यमंत्री ओवरब्रिज का उद्घाटन करने वाले हैं. ओवरब्रिज के समीप पूर्व से संचालित शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक संघ भी अपना बोर्ड लगाना चाहता है. कुछ लोग शेख भिखारी के नाम से पुल का नामकरण करने के प्रयास में जुटे हैं.

सुरक्षा के इंतजाम

जोन 1

  • परिसदन और सेफ हाउस

  • मजिस्ट्रेट/ अधिकारी 03

  • पुलिस अधिकारी 12

  • सुरक्षा बल : 04 से 16 सशस्त्र बल, 20 लाठी बल

जोन 2

  • आगमन रूट कदमा टोल ब्रिज से परिसदन

  • मजिस्ट्रेट/ अधिकारी 09

  • पुलिस अधिकारी 08

  • सुरक्षा बल 20

जोन 3

  • सोनारी एयरपोर्ट से

  • जुगसलाई ओवर ब्रिज

  • मजिस्ट्रेट/ अधिकारी 16

  • पुलिस अधिकारी 16

  • सुरक्षा बल 54

जोन 4

  • सोनारी एयरपोर्ट से लेकर

  • शहर के भीतर रहेगी

  • कड़ी सुरक्षा

  • मजिस्ट्रेट/ अधिकारी 07

  • पुलिस अधिकारी 11

  • सुरक्षा बल 56

जोन 5

  • जुगसलाई ओवरब्रिज

  • समारोह स्थल

  • मजिस्ट्रेट/ अधिकारी 03

  • पुलिस अधिकारी 11

  • सुरक्षा बल 20

जोन 6

  • डीबीएमएस कार्यक्रम स्थल

  • मजिस्ट्रेट/ अधिकारी 08

  • पुलिस अधिकारी 22

  • सुरक्षा बल 58

जोन 7

  • गोपाल मैदान, डीबीएमएस

  • मजिस्ट्रेट/ अधिकारी 36

  • पुलिस अधिकारी 48

  • सुरक्षा बल 162

सीएम के सभी कार्यक्रम में यूपीए टीम मौजूद रहेगी

शहर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने के सभी कार्यक्रमों में यूपीए महागठबंधन की टीम मौजूद रहेगी. इसे लेकर रविवार को एक बैठक निर्मल गेस्ट हाउस में हुई. इसकी अध्यक्षता यूपीए समन्वय समिति के संयोजक मोहन कर्मकार ने की. कर्मकार ने बताया कि 30 जनवरी को सरायकेला में कार्यक्रम करने के बाद सीएम जमशेदपुर आयेंगे. यहां रात को बर्मामाइंस स्थित कुष्ठ आश्रम के दौरे का कार्यक्रम तय हुआ है. 31 को सुबह पौने ग्यारह बजे जुगसलाई स्थित रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन करेंगे. फिर डीबीएमएस में सरायकेला- खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिले के पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक है. दिन के एक बजे उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो की समाधि पर श्रद्धांजलि देंगे. फिर कदमा से बिष्टुपुर तक खतियानी जोहार यात्रा को लेकर रोड शो करेंगे. इसके बाद गोपाल मैदान में खतियानी जोहार यात्रा को लेकर सभा को संबोधित करेंगे.

Also Read: Khatiani Johar Yatra: CM हेमंत का दो दिवसीय जमशेदपुर दौरा, 31 जनवरी को करेंगे हवाई सेवा और ओवरब्रिज का उद्घाटन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें