जमशेदपुर में जोहार यात्रा पर आ रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 31 जनवरी को शहर में विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. बैठक पूर्वाह्न 11 बजे से डीबीएमएस उच्च विद्यालय बीएच एरिया कदमा के सभागार में होगी. बैठक में भाग लेने के लिए उपायुक्त के स्तर से अलग-अलग अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. संबंधित अधिकारियों को एक घंटे पूर्व विभागीय प्रतिवेदन के साथ उपस्थित रहने को कहा गया है. वरीय पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया गया है कि वह अपने अधीनस्थ जिला स्तरीय एवं अनुमंडल स्तरीय पुलिस पदाधिकारियों को उपस्थिति सुनिश्चित करायें.
-
सुबह 9.45 बजे जमशेदपुर परिसदन से प्रस्थान
-
सुबह 9.55 बजे सोनारी हवार्ड अड्डा में हवाई सेवा की शुरुआत
-
सुबह 10.30 बजे जमशेदपुर हवाई अड्डा से प्रस्थान
-
सुबह 10.45 बजे जुगसलाई ओवरब्रिज का उद्घाटन
-
सुबह 11.05 बजे डीबीएमएस सभागार कदमा में आगमन व समीक्षा बैठक
-
दोपहर 2.30 बजे डीबीएमएस सभागार से प्रस्थान
-
दोपहर 2.40 बजे गोपाल मैदान में सभा
-
अपराह्न 4.15 बजे गोपाल मैदान से प्रस्थान
-
अपराह्न 4.25 बजे सोनारी हवाई अड्डा से प्रस्थान
सीएम किस विषय की समीक्षा करेंगे, डीसी बतायें
जमशेदपुर विधायक सरयू राय ने 31 जनवरी को जमशेदपुर के डीबीएमएस सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक की बिंंदुवार जानकारी उपायुक्त से मांगी है. विधायक के निजी सहायक ऋकेंदु रंजन केशरी ने उपायुक्त को लिखा कि उनके प्रासंगिक पत्र में समीक्षा के बिंदु स्पष्ट नहीं है.
कल जमशेदपुर से कोलकाता के लिए फ्लाइट भरेगी उड़ान
सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान के लिए एयरलाइंस कंपनी इंडियावन एयर ने पूरी तैयारी कर ली है. 31 (मंगलवार) को 11.30 बजे मुख्यमंत्री जमशेदपुर से कोलकाता के फ्लाइट का उद्घाटन करेंगे. मौके पर एयरलाइंस कंपनी के सीईओ अरुण कुमार सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे. इंडियावन एयर ने सोनारी हवाई अड्डे पर यात्रियों को सुविधा देने के लिए विशेष तैयारी की है. उद्घाटन के दिन यात्रियों का विशेष रूप से अभिनंदन होगा. वहीं पहले दिन के लिए बुक कराये पहले यात्री को बिग साइज बोर्डिंग पास मिलेगा जिसपर यात्री का नाम लिखा रहेगा.