15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Graham Reid resigns: वर्ल्ड कप में करारी हार के बाद भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने दिया इस्तीफा

ओडिशा में खेले गये हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम की करारी हार के बाद मुख्य कोच ग्राहम रीड ने इस्तीफा दे दिया है. उनके साथ दो सहयोगी स्टाफ ने भी पद छोड़ा है. हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की को इस्तीफा सौंपते हुए रीड ने कहा कि अब समय आ गया है कि किसी और को मौका दिया जाए.

FIH पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में भारत लचर प्रदर्शन के साथ नौवें नंबर पर रहा. जर्मनी ने एक रोमांचक मुकाबले में बेल्जियम को हराकर रविवार को यह खिताब अपने नाम किया. जर्मनी 17 साल बाद फिर से वर्ल्ड चैंपियन बना है. हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड (Graham Reid) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

दो सहयोगी स्टाफ ने भी दिया इस्तीफा

मुख्य कोच ग्राहम रीड के साथ सहयोगी स्टाफ के दो अन्य सदस्यों ने भी इस्तीफा दे दिया है जिसे हॉकी इंडिया ने स्वीकार कर लिया. रीड के कोच रहते तोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम ओडिशा में हुए विश्व कप में क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना सकी. रीड के अलावा विश्लेषण कोच ग्रेग क्लार्क और वैज्ञानिक सलाहकार मिशेल डेविड पेम्बरटन ने भी त्यागपत्र दे दिया है. हॉकी इंडिया द्वारा जारी बयान के अनुसार रीड ने अध्यक्ष दिलीप तिर्की को इस्तीफा सौंपा.

Also Read: Hockey World Cup 2023: भारत ने चुकायी चीफ कोच रीड के प्रयोगों और जिद की कीमत, क्रॉसओवर में दिखी रणनीति की कमी
हॉकी इंडिया ने स्वीकार किया इस्तीफा

तिर्की और हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने टीम के प्रदर्शन पर चर्चा के लिये रीड और अन्य सहयोगी स्टाफ से मुलाकात की थी. रीड के अलावा क्लार्क और डेविड ने भी सोमवार को सुबह इस्तीफे दे दिया. तीनों अगले महीने तक नोटिस पीरियड में रहेंगे. रीड ने कहा कि अब मेरे लिये अलग होने और नये प्रबंधन को कमान सौंपने का समय है. इस टीम और हॉकी इंडिया के साथ काम करने में बहुत मजा आया. इस शानदार सफर के हर पल का मैंने आनंद लिया. टीम को भविष्य के लिये शुभकामनायें.

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ने कही यह बात

रीड और उनकी टीम के साथ भारत ने 41 साल बाद ओलंपिक कांस्य पदक जीता था. इसके अलावा टीम ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में रजत और एफआईएच प्रो लीग 2021-22 सत्र में तीसरा स्थान हासिल किया. रीड के कोच रहते भारतीय टीम ने 2019 में एफआईएच विश्व सीरिज फाइनल्स जीता था. इसके बाद भुवनेश्वर में ओलंपिक क्वालीफायर जीतकर तोक्यो खेलों के लिये क्वालीफाई किया. रीड समेत तीनों के इस्तीफे स्वीकार करते हुए हॉकी इंडिया अध्यक्ष टिर्की ने कहा कि ग्राहम रीड और उनकी टीम का भारत सदैव ऋणी रहेगा जिन्होंने हमें अच्छे नतीजे दिये. खासकर ओलंपिक खेल में. हर यात्रा में नये पड़ाव आते हैं और अब हमें भी टीम के लिये नयी सोच के साथ आगे बढ़ना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें