25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

“मैं कोई गाजर-मूली नहीं जो कोई पार्टी से उखाड़ फेंके..”, उपेंद्र कुशवाहा का नीतीश कुमार को खुली चुनौती

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार को वक्त गंवाये बगैर पार्टी की मीटिंग बुलानी चाहिए और पार्टी पदाधिकारियों को बताना चाहिए कि राजद से उनकी क्या डील हुई है. बैठक में इस बात पर भी चर्चा हो कि पार्टी कैसे कमजोर हो रही है.

पटना. जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुली चुनौती दी है. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की ओर से मिले अल्टीमेटम पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वो कोई गाजर-मूली नहीं है जो कोई भी उखाड कर फेंक देगा. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार को वक्त गंवाये बगैर पार्टी की मीटिंग बुलानी चाहिए और पार्टी पदाधिकारियों को बताना चाहिए कि राजद से उनकी क्या डील हुई है. बैठक में इस बात पर भी चर्चा हो कि पार्टी कैसे कमजोर हो रही है. मैं वहां सारी बातें तथ्यों के साथ बताने को तैयार हूं. मैं बताऊंगा कि कैसे पार्टी के नेता-कार्यकर्ता पीड़ा में हैं.

नीतीश कुमार अगर सत्ता में पहुंचे हैं, तो उसमें राजद का योगदान नहीं

जदयू के बागी नेता उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी के समानानंतर कार्यक्रम करने के सवाल पर कहा कि उन्होंने एक सामाजिक संगठन के बैनर तले जगदेव प्रसाद की जयंती मनाने का फैसला लिया है. अगर जगदेव प्रसाद की जयंती मनाने पर पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी तो इसे बिहार के लोग देखेंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार अगर सत्ता में पहुंचे हैं, तो उसमें राजद के लोगों को योगदान नहीं है. इसके लिए समता पार्टी से लेकर जदयू तक ढेर सारे लोगों ने अपनी कुर्बानी दी है. ऐसे तमाम लोगों को किनारा कर दिया गया है.

मंगलवार को करेंगे बड़ा राजनीतिक खुलासा

उपेंद्र कुशवाहा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मंगलवार को वो बड़ा राजनीतिक खुलासा करेंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैंने समता पार्टी से लेकर जनता दल यूनाइटेड के लिए अपना बहुत कुछ गंवाया है. अब ये पार्टी बर्बाद हो रही है तो मैं खामोश नहीं बैठूंगा. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राजद के साथ जाने के बाद पार्टी लगातार कमजोर होती जा रही है. राजद के लोग लगातार कह रहे हैं कि नीतीश कुमार से डील हुई है. ऐसे में जिन लोगों ने नीतीश को सत्ता तक पहुंचाया, उनके मन में कई सवाल उठ रहे हैं. नीतीश कुमार को तत्काल उस डील की जानकारी देनी चाहिये. इससे पूर्व जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा था कि उपेंद्र कुशवाहा को पार्टी छोड़ कर चले जाना चाहिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें