16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विश्वविद्यालय के नौ प्रोफेसर ने लिये थे इतने लाख रुपये अधिक राशि, अब उनसे की जायेगी वसूली

रांची विश्वविद्यालय के नौ प्रोफेसर ने 55 लाख रुपये से अधिक राशि लिये थे. जिसके बाद इन प्रोफेसर से विवि वित्त विभाग ने आठ दिन में जवाब मांगा है. विकल्प का जवाब नहीं मिलने पर विवि राशि काटने को स्वतंत्र हो जायेगा.

रांची विवि के नौ प्रोफेसरों ने 55 लाख 58 हजार 964 रुपये अधिक ले लिये हैं. विवि को जब इसकी जानकारी मिली, तो अब संबंधित प्रोफेसर के नाम से उनके विभाग तथा घर में स्पीड पोस्ट से पत्र भेजकर विश्वविद्यालय को राशि वापस करने का विकल्प मांगा है. इसमें कहा गया है कि वह राशि एकमुश्त में वापस करें या फिर 24 किस्त में लौटायें. इन प्रोफेसर से विवि वित्त विभाग ने आठ दिन में जवाब मांगा है. विकल्प का जवाब नहीं मिलने पर विवि राशि काटने को स्वतंत्र हो जायेगा.

क्या है पूरा मामला

इन प्रोफेसर को छठे वेतनमान के तहत उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा छह अगस्त 2021 के आदेश के आलोक में अर्न लीव के तहत 300 दिनों की राशि उपलब्ध करानी थी. विवि स्थापना विभाग की अनुशंसा पर इन प्रोफेसरों को वित्त विभाग ने राशि दे दी. इस बीच 2022 में विभाग ने विवि को पत्र भेज कर कहा कि विवि के शिक्षकों को 180 दिन के अर्न लीव की ही राशि दी जाये.

विभाग से पत्र मिलने पर विवि प्रशासन गंभीर हुआ और संबंधित प्रोफेसर से राशि वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की. विवि ने मौखिक रूप से इन प्रोफेसरों से राशि वापस मांगी, लेकिन सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर विवि ने पत्र भेजकर लिखित रूप से सभी प्रोफेसर से जवाब मांगा है. जानकारी के अनुसार, इन प्रोफेसरों को वास्तविक भुगतान एक करोड़ 36 लाख 19 हजार 375 रुपये देना है. जबकि इन्हें एक करोड़ 91 लाख 78 हजार 339 रुपये का भुगतान कर दिया गया. इस तरह इन्हें कुल 55 लाख 58 हजार 964 रुपये अधिक भुगतान किये गये हैं, जिसे वापस लिया जा रहा है.

Also Read: रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अब घर बैठे मिलेगा एडमिट कार्ड, OMR शीट पर ली जायेगी परीक्षा
इन्हें किया गया अधिक भुगतान

नाम- वास्तविक देय दिन- वास्तविक देय राशि- भुगतान किये गये दिन- भुगतान की गयी राशि-अधिक ली गयी राशि

  • ज्योति कुमार- 187 – 17,81,748 – 300 – 28,58,420 – 10,76,672

  • श्रवण कुमार – 195 – 14,94,383 – 200 – 15,32,700 – 38,317

  • बलभद्र पाठक – 180 – 8,93,682 – 222 – 11,02,208 – 2,08526

  • राजेंद्र नाथ महतो – 180 – 8,93,682 – 201- 9,97,945 – 1,04263

  • एमपी सिन्हा – 183 – 17,43,636 – 300- 28,58,420 – 11,14,784

  • ए कपूर – 186 – 16,13,841 – 246 – 21,34,435 – 5,20,594

  • जीपी त्रिवेदी – 185 – 17,53,806 – 300 – 28,44,010 – 10,90,204

  • दिवाकर मिंज – 202 – 17,52,666 – 300 – 26,02,970 – 8,50,304

  • अरुण कुमार – 195 – 16,91,931- 259 – 22,47,231 – 5,55,300

  • कुल – 1,513 – 1,36,19,375 – 2,328 – 1,91,78,339 – 55,58,964

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें