12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खतियानी जोहार यात्रा: सोनारी हवाई अड्डे से जमशेदपुर-कोलकाता हवाई सेवा का शुभारंभ कर क्या बोले सीएम हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में फिलहाल 5-6 हवाई अड्डे हैं. साहिबगंज में भी नया एयरपोर्ट प्रस्तावित है. सभी हवाई अड्डों के सुदृढ़ीकरण का कार्य तेज गति से चल रहा है. एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए सरकार सभी जिलों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है.

जमशेदपुर, विकास कुमार श्रीवास्तव. खतियानी जोहार यात्रा के क्रम में जमशेदपुर पहुंचे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने मंगलवार को सोनारी हवाई अड्डा से जमशेदपुर-कोलकाता विमान सेवा का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि यहां से विमान सेवा का शुरू होना हवाई यातायात के क्षेत्र में नयी पहल है. उम्मीद है कि जमशेदपुर से अन्य शहरों के लिए जल्द से जल्द हवाई सेवाएं उपलब्ध होंगी. राज्य में यातायात व्यवस्था को बेहतर और सुगम बनाने की दिशा में सरकार निरंतर प्रयास कर रही है. रोड, रेल, वाटर और एयर कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं और सहूलियत मिल सकें.

विकसित किए जा रहे नए हवाई अड्डे

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में फिलहाल 5-6 हवाई अड्डे हैं. साहिबगंज में भी नया एयरपोर्ट प्रस्तावित है. सभी हवाई अड्डों के सुदृढ़ीकरण का कार्य तेज गति से चल रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए सरकार सभी जिलों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए कार्ययोजना तैयार कर रही है. आने वाले दिनों में जैसे विदेशों में आम लोगों के लिए एयर कनेक्टिविटी होती है, यहां भी सुगमता के साथ उपलब्ध कराई जा सकती है.

Also Read: जमशेदपुर में रोड ओवरब्रिज का उद्घाटन कर बोले सीएम हेमंत सोरेन, 1932 का खतियान हर हाल में होगा लागू

केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय करे सहयोग

मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर विकास विभाग राज्य में एयर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रहा है. यहां कॉमर्शियल पायलट ट्रेनिंग सेंटर खोला गया है. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा कि इस पायलट ट्रेनिंग सेंटर के लाइसेंस और सुरक्षा से संबंधित सभी प्रक्रियाएं जल्द पूरी की जाएं, ताकि इस दिशा में हम और भी बेहतर कर सकें.

Also Read: धनबाद के बाद हजारीबाग में अग्निकांड, पुआल में आग लगने से चचेरे भाई-बहन की मौत, गांव में पसरा मातम

जमशेदपुर-भुवनेश्वर विमान सेवा बहुत जल्द

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में जन-जन तक हवाई सेवा को पहुंचाने का जो हमारा संकल्प है, उसकी एक झलक जमशेदपुर से कोलकाता के लिए विमान सेवा शुरू होने के रूप में देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि उड़ान सेवा के तहत एयर कनेक्टिविटी को तेज गति के साथ विस्तारित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले दो दशक के दौरान यहां दुनियाभर में कई विमान कंपनियां बंद हो गईं, वहीं भारत में तीन नए एयरलाइंस का आना एक बेहतर संकेत दे रहा है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर से कोलकाता और भुवनेश्वर को हवाई सेवा से जोड़ने की पहल की जा रही है.

Also Read: झारखंड के लातेहार में सड़क हादसा, गढ़वा के 2 युवकों की मौत, 4 लोग घायल, 3 रिम्स रेफर

हर दिन संचालित होगी विमान सेवा

इंडिया-वन एयर के 9 सेंटर ग्रैंड कारवां एक्स (C208B) विमान द्वारा जमशेदपुर से कोलकाता एवं कोलकाता से जमशेदपुर के लिए विमान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इस योजना से इंडिया-वन एयर झारखंड , पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अपनी कनेक्टिविटी का विस्तार कर रही है. इस सेवा को 1 फरवरी 2023 से दैनिक रूप से परिचालित किया जाएगा. यह विमान अपने यात्रियों को 10.15 बजे सुबह जमशेदपुर से लेकर 11.20 बजे कोलकाता पहुंचाएगी, वहीं इसकी वापसी 12.10 में कोलकाता से चलकर 1.20 बजे जमशेदपुर होगी.

उद्घाटन अवसर पर ये थे मौजूद

इस अवसर पर ऑनलाइन माध्यम से केंद्रीय नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं केंद्रीय मंत्री के वी के सिंह, सोनारी हवाई अड्डा जमशेदपुर में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक घाटशिला राम दास सोरेन, विधायक पोटका संजीव सरदार, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम विजया जाधव, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, ऑनलाइन के माध्यम से सीईओ इंडिया-वन एयर अरूण कुमार सिंह, सोनारी हवाई अड्डा में टाटा स्टील के प्रतिनिधि चाणक्य चौधरी उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें