NVS Admission 2023: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन नवोदय विद्यालय समिति (NVS), जो कि देश भर के विभिन्न राज्यों में स्थित 649 नवोदय विद्यालयों को संचालित करती है, ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के दौरान कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा – ‘जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (JNVST)’ में सम्मिलित होने के लिए जरूरी पंजीकरण की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. अब नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए 8 फरवरी, 2023 तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाना होगा.
नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख पहले 31 जनवरी तक थी, लेकिन अब 8 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. जवाहरलाल नेहरू विद्यालय के छठी क्लास में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को एंट्रेंस टेस्ट देना होगा. बोर्ड 29 अप्रैल को जेएनवीएसटी कक्षा 6 2023 चयन परीक्षा आयोजित करेगा. जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का रिजल्ट जून माह में घोषित किया जाएगा.
-
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – navodaya.gov.in पर जाएं.
-
स्टेप 2: फिर यहां दिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के लिए दिए लिंक क्लिक करें.
-
स्टेप 3: ये लिंक खुलेगी और छात्रों को इसमें क्लास 6 पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करना होगा.
-
स्टेप 4: छात्र को रजिस्टर्ड करें और फिर विवरण दर्ज करें.
-
स्टेप 5: फीस का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
-
स्टेप 6: फॉर्म डाउनलोड करें और उसी का प्रिंट आउट ले लें.
नवोदय विद्यालय में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से होता है. इस एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन नवोदय विद्यालय समिति द्वारा किया जाता है. एंट्रेंस एग्जाम को JNVST यानी जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट कहा जाता है. कक्षा 6 और 9 में एडमिशन के लिए छात्रों को एंट्रेंस एग्जाम देना होता है. वहीं, 11वीं में छात्रों को एडमिशन 10वीं के मार्क्स के आधार पर मिलता है.
नवोदय विद्यालय समिति की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in की ओर से नए सेशन में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी किए जाते हैं. फॉर्म भरने वाले छात्रों को एंट्रेंस एग्जाम के लिए बुलाया जाता है. इस एग्जाम में महज पास हो जाने से दाखिला नहीं मिलता है. बल्कि काउंसलिंग की तारीख पर छात्रों को अपने सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करने होते हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन में डॉक्यूमेंट्स की डिटेल्स देख सकते हैं.