February 2023 Makar Rashifal: फरवरी 2023 का प्रारंभ हो चुका है. साल के दूसरे महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए फरवरी 2023 का मासिक राशिफल
मकर पृथ्वी तत्व की राशि है और इसका स्वामित्व शनि ग्रह को प्राप्त है. इस राशि जन्मे जातक आमतौर पर अनुशासित होते हैं. इन्हें अपने कार्यों को समय पर पूरा करना पसंद होता है. इनके दृष्टिकोण में रचनात्मकता दिखाई देती है. यात्रा आदि में इनकी विशेष रुचि होती है. ये लोग ज्यादातर विदेश में अच्छी तरक्की करते हैं.
मकर मासिक राशिफल 2023 के अनुसार आपको इस महीने सकारात्मक व नकारात्मक दोनों तरह के फल प्राप्त होंगे. शनि आपकी चंद्र राशि से दूसरे भाव में और केतु दसवें भाव में मौजूद होगा. महीने के अंत में शनि आपके दूसरे भाव में सूर्य और बुध के साथ स्थित होगा और इस वजह से आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है. कुल मिलाकर देखा जाए तो महीने के दूसरे भाग की तुलना में महीने का पहला भाग ज़्यादा फलदायी रहने वाला है.
मकर मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, इस महीने आपके लिए धन लाभ के साथ-साथ ख़र्च होने के भी योग बनेंगे. 15 फरवरी 2023 के बाद, दूसरे भाव में शनि सूर्य और बुध के साथ स्थित होगा. साथ ही तीसरे भाव में बृहस्पति मौजूद होगा, जो अचानक से आपके खर्चों में वृद्धि कर सकते हैं.
सेहत के लिहाज से, आपको इस महीने किसी भी बड़ी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि शनि चंद्र राशि से दूसरे भाव में स्थित है. 15 फरवरी 2023 से सूर्य और बुध आपकी चंद्र राशि से दूसरे भाव में स्थित होंगे. साथ ही तीसरे भाव में बृहस्पति और चौथे भाव में राहु उपस्थित होंगे, जिसके कारण आपके बड़ों, विशेष रूप से माता जी के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है.
जो जातक प्रेम संबंध में हैं, उन्हें अपने प्रिय के साथ संबंध में कुछ समस्याओं जैसे कि नोक-झोंक और वाद-विवाद आदि का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही पांचवें भाव में मंगल स्थित होने के कारण आपके रिश्ते में मतभेद पैदा हो सकते हैं. जो लोग वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं, उन्हें भी उन्हें अपने जीवन साथी के साथ मतभेद का सामना करना पड़ सकता है.
मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, इस महीने आपको अपने पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है चूंकि अधिकांश ग्रहों की स्थिति अनुकूल नहीं है जैसे कि शनि सूर्य और बुध के साथ दूसरे भाव में स्थित है. इसके कारण परिवारजनों के बीच किसी संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है.
-
प्रतिदिन 108 बार “ॐ मन्दाय नमः” का पाठ करें.
-
प्रतिदिन हनुमान चालीसा का जाप करें.
-
शनिवार के दिन गाय को भोजन कराएं.