February 2023 Dhanu Rashifal: फरवरी 2023 का प्रारंभ हो चुका है. साल के दूसरे महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए फरवरी 2023 का मासिक राशिफल
धनु राशि चक्र की नौवीं राशि है और इसका स्वामित्व मंगल ग्रह को प्राप्त है. इस राशि में जन्मे जातक आमतौर पर आध्यात्मिक होते हैं. इन्हें व्यवस्थित ढंग से रहना बेहद पसंद होता है. अधिकतर खेल-कूद में इनकी विशेष रुचि होती है. इनका स्वभाव थोड़ा राजसी होता है. साथ ही इनका व्यक्तित्व काफी प्रभावशाली होता है, इसलिए कभी-कभी इनकी बातों में अहंकार भी झलकने लगता है.
धनु मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, आपको अपने करियर के संबंध में अनुकूल परिणाम देखने को मिलेंगे क्योंकि शनि आपके तीसरे भाव में नौवें भाव के स्वामी सूर्य के साथ स्थित होगा. मंगल का छठे भाव में स्थित होना आपके पेशेवर कार्यों में प्रगति लेकर आएगा. साथ ही 15 फरवरी 2023 तक आपके लिए प्रमोशन के भी योग बनेंगे. इसके अलावा आपको नौकरी के नए मौके मिलेंगे और ऐसे मौके आपके करियर के लिए फलदायी साबित होंगे.
आर्थिक रूप से देखा जाए तो आपके लिए यह महीना लाभकारी साबित होगा क्योंकि दूसरे भाव के स्वामी शनि सूर्य के साथ तीसरे भाव में मौजूद हैं. बृहस्पति आपके चौथे भाव में राशि स्वामी के रूप में स्थित है, जो धन प्रतिनिधित्व करता है. साथ ही ग्यारहवें भाव में केतु की उपस्थिति आपको अच्छा धन लाभ देगी. संकेत मिल रहे हैं कि आप जो पैसा कमाएंगे, उसका कुछ हिस्सा आप धर्म-कर्म के लिए दान भी कर सकते हैं.
सेहत के लिहाज से देखा जाए तो इस महीने आपका स्वास्थ्य सामान्य से काफी अच्छा रहेगा क्योंकि शनि नौवें भाव के स्वामी सूर्य के साथ तीसरे भाव में और मंगल आपके छठे भाव में पांचवें भाव के स्वामी के रूप में विराजमान हैं. सूर्य का तीसरे भाव में मौजूद होना आपके स्वास्थ्य के लिए वरदान साबित होगा.
मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, इस महीने आपको अपने प्रेम और वैवाहिक जीवन के संबंध में अच्छे परिणाम हासिल होंगे. शुक्र 15 फरवरी 2023 के बाद चौथे भाव में होगा. ऐसे में जो लोग प्रेम संबंध में हैं, उन्हें अपने प्रिय के सुखद समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. जो लोग सिंगल हैं, उन्हें इस महीने अपना हमसफर मिल सकता है. जो पहले से शादीशुदा हैं, उन्हें अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा.
15 फरवरी 2023 तक चौथे भाव में बृहस्पति और दूसरे भाव के स्वामी के रूप तीसरे भाव में शनि की स्थिति होने के कारण आपका पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. परिवार के सदस्यों के बीच अच्छा सामंजस्य देखने को मिलेगा. लेकिन 15 फरवरी 2023 के बाद तीसरे भाव में शनि और सूर्य के साथ बुध की उपस्थिति होने से परिवारजनों के बीच कम्युनिकेशन गैप आ सकता है, इसलिए सलाह दी जाती है कि रिश्तों को लेकर सावधान रहें.
-
प्रतिदिन अपने माथे पर केसर का तिलक लगाएं.
-
प्रतिदिन 108 बार “ॐ गुरुवे नमः” का जाप करें.
-
मंगलवार के दिन राहु ग्रह के लिए हवन/यज्ञ करें.