9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात दमकल ने 2.30 घंटे में पाया आग पर काबू, ऊपर की ओर भागने वाले बचने में रहे सफल

आग पर पूरी तरह से काबू पाने में अग्निशमन विभाग और बीसीसीएल के सात दमकलों को ढाई घंटे लगा. रात नौ बजे के करीब आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका

धनबाद आशीर्वाद टावर मे सेकेंड फ्लोर मे आग लगने के चंद मिनटो के अंदर ही पूरा सेकेंड फ्लोर धुआ से भर गया. आग जिस फ्लैट मे लगी थी. वह सीढ़ी के बगल में ही थी. इस कारण सीढ़ी भी दमघोटू धुए से भर गयी थी. आग लगने के बाद लोग इसी सीढ़ी से बचकर निकलने की कोशिश करने लगे. चुप के कारण चंद मिनटो में सीढ़ियों पर ही उनकी मौत हो गयी, कुछ अन्य अपने फ्लैट में दम घुटने से मर गये.

आग पर पूरी तरह से काबू पाने में अग्निशमन विभाग और बीसीसीएल के सात दमकलों को ढाई घंटे लगा. रात नौ बजे के करीब आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका. हालांकि सेकेड और बर्ड फ्लोर पर दम घोटू धुएं के कारण बचाव कार्य में परेशानी आ रही है.

ऊपर की भागने वालों ने गंवायी जान

जो ऊपर भागे वही बचने में कामयाब रहे. जबकि नीचे उत्तरनेवालों ने ही अपनी जान गवायी. अपार्टमेंट में आग के कारण ऊपर के सभी फ्लोर घुए भर गये थे. अपार्टमेंट में रहने वाले अधिकतर लोग जान बचाने के लिए छत पर चले गये.

दर्जन भर से अधिक घायल इस भीषण अग्निकांड में दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गये है. इनका इलाज बगल के पाटलीपुत्र नर्सिंग होम में चल रहा है. अधिकतर घायलों को सास लेने में तकलीफ की शिकायत है. कुछ लोग गंभीर रूप से झलसे है. रात 9.30 बजे तक पांच शवों को पसपनएमएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था.

डीसी एसएसपी समेत वरीय अधिकारी भी पहुंचे

घटना की सूचना के बाद जिले के सभी वरीय पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी पहुंच गये. और राहत की कार्य की निगरानी में जुटे हुए थे. इसमें उपायुक्त संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार, एसडीएम, और ग्रामीण एसपी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें