टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. शो में तारक मेहता का किरदार निभानेवाले शैलेश लोढ़ा अब इसका हिस्सा नहीं हैं. इस बीच इससे जुड़ी खबर आ रही है कि उनका पेमेंट अभी तक क्लियर नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि उनका एक महीने का पेमेंट अभी तक क्लियर नहीं किया गया है और उन्हें इस शो को छोड़े 6 महीने हो चुके हैं.
हालांकि टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, प्रोडक्शन हाउस के करीबी सूत्रों का दावा है कि आरोप निराधार है और प्रोडक्शन हाउस ने कई बार अभिनेता से उनका बकाया चुकाने के लिए कॉन्टैक्ट किया है. प्रोडक्शन हाउस के एक सूत्र ने शेयर किया, “हर कंपनी में एक सिस्टम होता है और इससे जुड़े लोगों से इसका पालन करने की उम्मीद की जाती है. प्रोडक्शन हाउस ने आज तक किसी कलाकार का बकाया नहीं रोका है. शैलेश लोढ़ा को उनका बकाया मिल जाएगा, लेकिन उन्हें क्लोजर करने और कागजात पर हस्ताक्षर करने की जरूरत है.
शो के प्रोजेक्ट हेड सुहेल रमानी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “कागजों पर हस्ताक्षर करने और अपने लंबित भुगतान को लेने के लिए बार-बार संचार के बावजूद, शैलेश ने नहीं किया. जब आप किसी कंपनी या शो को छोड़ते हैं, तो हमेशा एक प्रक्रिया होती है जिसका पालन करने और उसे पूरा करने की जरूरत होती है. हर कलाकार, स्टाफ और तकनीशियन को इन औपचारिकताओं को पूरा करना होगा. औपचारिकताएं पूरी करने से पहले कोई भी कंपनी भुगतान जारी नहीं करेगी.
Also Read: Lost Trailer: लापता शख्स की तलाश में निकलीं यामी गौतम, सही बनाम सच में उलझी कहानी, VIDEO
बता दें कि शैलेश लोढ़ा ने 14 साल तक इसका हिस्सा रहने के बाद 2022 में अचानक शो छोड़ दिया. शैलेश लोढ़ा काफी टैलेंटेड हैं, एक्टर के साथ-साथ वह एक फेमस कवि भी हैं. जब वह केवल नौ वर्ष के थे, तब उन्हें “बाल कवि” का उपनाम भी दिया गया था. उन्हें इसकी प्रेरणा अपनी मां से मिली, जो साहित्य-प्रेमी व्यक्ति थीं. पढ़ाई खत्म करने के बाद, शैलेश एक ऑफिस में काम किया करते थे, हालांकि उन्हें ये लाइफ पसंद नहीं आया और उन्होंने नौकरी छोड़ दी. शैलेश ने अपने करियर की शुरुआत कॉमेडी सर्कस 2 से की थी, जहां वह एक प्रतियोगी के रूप में दिखाई दिए.