24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: महंगाई और बेरोजगारी को किया गया नजरंदाज, राजद ने बताया यह बजट ज्यादा निराशाजनक

Bihar News: राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि अमृत बजट के नाम पर देश वासियों को जहर परोसा गया है. राजद प्रवक्ता ने कहा कि देश की सबसे ज्वलंत समस्या महंगाई और बेरोजगारी को इस बजट में नजरंदाज कर दिया गया है.

पटना. आज संसद में पेश किए गए केन्द्रीय बजट पर राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अमृत बजट के नाम पर देश वासियों को जहर परोसा गया है. वहीं इस बार के बजट में भी बिहार की उपेक्षा की गई. राजद प्रवक्ता ने कहा कि देश की सबसे ज्वलंत समस्या महंगाई और बेरोजगारी को इस बजट में नजरंदाज कर दिया गया है. वहीं डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतों में कोई राहत नहीं दिया गया. लोगों को उम्मीद थी कि डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस को जीएसटी के दायरे में लाया जाएगा तो इससे उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिलेगी.

रेल के बढ़े किराए में कोई कमी नहीं की गई

रेल के बढ़े किराए में कोई कमी नहीं की गई. रेलवे द्वारा बुजुर्ग नागरिकों को पूर्व से मिल रहे रियायत एवं अन्य सुविधाएं को कोरोना काल में समाप्त कर दिया गया था. इस बार उम्मीद थी कि उसे पुनः चालू कर दिया जाएगा. लेकिन इस बार भी लोगों को निराशा मिली. मनरेगा में कटौती के सिलसिले को जारी रखा गया है. जबकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था, कृषि और रोजगार सृजन को ध्यान में रखते हुए बजट आवंटन बढ़ाने और मनरेगा के माध्यम से किसानों को मजदूर उपलब्ध कराने की मांग की जा रही थी.

Also Read: Budget 2023: डिजिटल लाइब्रेरी खोलेगी केंद्र सरकार, वित्त मंत्री ने किया ऐलान, बिहार के बच्चों को भी मिलेगा लाभ
यह बजट ज्यादा निराशाजनक

बेरोजगारी दूर करने की दिशा में बजट में कोई प्रावधान नहीं दिखाई पड़ रहा है. इस प्रकार केन्द्रीय बजट में गांव, किसान, मजदूर और युवाओं की पुरी उपेक्षा की गई है. बिहार के लिए तो यह बजट और भी ज्यादा निराशाजनक है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा तो दूर बिहार के लिए विशेष पैकेज के साथ हीं पटना विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनाने की दीर्घ लम्बित मांग के सम्बन्ध में भी बजट में कोई चर्चा नहीं की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें