21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय में पहली कक्षा का छात्र बेंच से गिरकर हुआ बेसुध, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

परिजन आनन-फानन में बच्चे को लेकर मुंगेर जिला के धरहरा प्रखंड स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. बच्चा बसौनी के निवासी रोहित मंडल का पुत्र हिमांशु कुमार बताया गया है. रोहित मंडल को चार संतान थी, जिसमें हिमांशु सबसे छोटा है.

लखीसराय. पीरीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत अभयपुर के कसबा पंचायत के मध्य विद्यालय बसौनी में बुधवार को करीब दो बजे एक पहली कक्षा के पांच वर्षीय खाना खाने के बाद कक्षा में जाकर बेंच पर बैठा था कि अचानक बेंच से गिरकर बेसुध हो गया. जिसके बाद तत्काल उसे पास के निजी क्लीनिक में ले जाया गया, जहां से उसे मुंगेर ले जाने की सलाह दी गयी. जिसके बाद परिजन आनन-फानन में बच्चे को लेकर मुंगेर जिला के धरहरा प्रखंड स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. बच्चा बसौनी के निवासी रोहित मंडल का पुत्र हिमांशु कुमार बताया गया है. रोहित मंडल को चार संतान थी, जिसमें हिमांशु सबसे छोटा है.

शिक्षकों पर लापरवाही का लगाया आरोप 

जानकारी के अनुसार पहली कक्षा का छात्र हिमांशु कुमार खाना खाने के बाद क्लास रूम में गया, उसके बाद बेंच पर से गिर गया. बच्चे के गिरने की खबर पर एक शिक्षिका दौड़ के गयी और बच्चे को देखी तो वह बेसुध था. जिसके बाद बच्चे को पास के ही निजी क्लीनिक में ले जाया गया, जहां से परिजन उसे धरहरा स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंचे एएसआई वजीर अहमद ने लोगों से पूछताछ किया. वहीं दूसरी ओर घटना को लेकर ग्रामीणों में चर्चा में है की विद्यालय के शिक्षक की लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हो गयी.

खाना खाने के बाद बच्चा क्लास में गया था

मामले को लेकर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार मंडल ने कहा कि खाना खाने के बाद बच्चा क्लास में गया था, बेंच से गिर गया. जिसके बाद उसे नजदीकी निजी चिकित्सक के पास के जाया गया. जिसके बाद उनके द्वारा कहीं बाहर ले जाने की बात कहीं गयी. जिसके बाद उसे स्वास्थ्य केंद्र धरहरा ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि एक बच्चे की मौत हुई है, लेकिन परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं हो रहे हैं. बताया कि बच्चा सोये अवस्था में गिर गया होगा, जिससे उसे चोट की वजह से ही उसकी मौत हो गयी होगी. परिजनों के द्वारा आवेदन दिये जाने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें