15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना जिले में 9.53 लाख लोगों को एक साल तक मिलेगा मुफ्त राशन, जानिए कितना मिलेगा चावल-गेहूं

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रत्येक राशन कार्ड में प्रत्येक यूनिट पर एक किलो गेहूं व चार किलो चावल मुफ्त में मिलेगा. पटना जिले में नौ लाख 53 हजार 366 लोगों के पास राशन कार्ड है जिन्हें यह लाभ मिलेगा.

प्रमोद झा,पटना: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बुधवार को संसद में पेश किए गए केंद्रीय बजट में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत एक साल के लिए मुफ्त में राशन देने की घोषणा की गयी. इससे पटना जिले में नौ लाख 53 हजार 366 लोगों को एक साल तक मुफ्त में राशन मिलेगा. योजना के तहत प्रत्येक राशन कार्ड में प्रत्येक यूनिट पर एक किलो गेहूं व चार किलो चावल मुफ्त में मिलेगा. इस के लिए जिले में 53650.83 क्विंटल गेहूं व 214261.13 क्विंटल चावल का आवंटन हो रहा है.

शहरी क्षेत्र में 2.14 लाख राशन कार्ड लाभुक

पटना के शहरी क्षेत्र में दो लाख 14 हजार राशन कार्ड धारी है. तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में सात लाख 39 हजार 366 लाभुक हैं. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कुल नौ लाख 53 हजार 366 लोगों को एक साल तक मुफ्त में राशन मिलेगा. आधिकारिक सूत्र ने बताया कि अंत्योदय योजना के तहत एक लाख तीन हजार 239 लाभुक हैं. इसमें कुल यूनिट की संख्या चार लाख 82 हजार 139 है.

पूर्वीकता प्राप्त लाभुकों की संख्या आठ लाख 50 हजार 127 है. इसमें कुल यूनिट की संख्या 38 लाख 70 हजार 42 है. अंत्योदय योजना के तहत प्रत्येक कार्ड पर 35 किलो राशन मिलता है. पूर्वीकता प्राप्त लाभुकों को प्रत्येक यूनिट पर पांच किलो राशन मिलता है. अगर किसी राशन कार्ड में चार यूनिट सदस्य हैं तो उन्हें 20 किलो राशन मिलेगा. प्रत्येक यूनिट पर एक किलो गेहूं व चार किलो चावल दिया जाता है.

योजना के तहत लाभुकों को मिल रहा राशन

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभुकों को कोरोना के समय से ही राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. अब अगले एक साल तक लाभुकों को मुफ्त में राशन मिलेगा. सूत्र ने बताया कि लाभुकों को राशन देने के लिए जिले में 53650.83 क्विंटल गेहूं व 214261.13 क्विंटल चावल का आवंटन होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें