23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL 2023 Auction: महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब होगी खिलाड़ियों की नीलामी

WPL 2023 Auction: महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत 4 मार्च से होगी. हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक तारीखों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. वहीं 13 फरवरी को मुंबई में खिलाड़ियों के नीलामी की सकत है.

WPL 2023 Player Auction: महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण को लेकर तैयारियां जोरों पर है. टीम नीलामी के बाद अब खिलाड़ियों की नीलामी की बारी है. हाल ही में हुए WPL टीम नीलामी से बीसीसीआई ने 4669.99 करोड़ रूपये की कमाई की थी. वहीं बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि महिला प्रीमियर लीग नीलामी का आयोजन 13 फरवरी को मुंबई में किया जाएगा. इस ऑक्शन के दौरान भी महिला क्रिकेटरों पर पैसों की बारिश होने की उम्मीद है.

13 फरवरी को हाेगी WPL खिलाड़ियों की नीलामी

इनसाइडस्पोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने पुष्टि की, ‘महिला प्रीमियर लीग की नीलामी 13 फरवरी को मुंबई में आयोजित की जाएगी. फ्रेंचाइजी तारीख और स्थान के साथ सहज हैं और बीसीसीआई के साथ-साथ मुंबई में रसद की व्यवस्था करना भी आसान है. आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी.’ गौरतलब है कि नीलामी का आयोजन मुंबई के एक आलीशान होटल में किया जाएगा. जबकि नीलामी की तारीख और जगह के बारे में अभी पांचों फ्रेंचाइजी को आधिकारिक रूप से सूचित नहीं किया गया है. वहीं एक फ्रैंचाइजी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि नीलामी की तैयारियां चल रही हैं.

इन फ्रेंचाइजियों ने खरीदी है टीमें

महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत 4 मार्च से होगी. हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक तारीखों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. वहीं अहमदाबाद की टीम अडाणी ने खरीदी जबकि आईपीएल टीम मालिकों मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स ने 912.99 करोड़ रूपये, 901 करोड़ रूपये और 810 करोड़ रूपये में सफल बोलियां लगाई. कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स ने लखनऊ टीम 757 करोड़ रूपये में खरीदी. इससे पहले बीसीसीआई ने लीग के मीडिया अधिकार वायकॉम 18 को 951 करोड़ रूपये में बेचे थे जिससे पांच साल तक प्रति मैच सात करोड़ 90 हजार रूपये मिलने हैं.

Also Read: Shubman Gill के फैन हुए हार्दिक पांड्या, इंटरव्यू में बांधे तारीफों के पुल, देखें VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें