NEET UG Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) निर्धारित तारीख और समय के अनुसार NEET 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगी. प्रवेश परीक्षा मई आयोजित की जानी है और इसके लिए आवेदन पत्र neet.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे. परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को यह एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. बता दें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने से पहले, एनटीए की ओर से परीक्षा की वेबसाइट पर परीक्षा के लिए इंफॉर्मेशन बुलेटिन अपलोड करेगा.
इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के विपरीत, नीट इस वर्ष केवल एक बार ही आयोजित की जाएगी. प्रवेश परीक्षा की तारीख 7 मई, 2023 के लिए निर्धारित है. बता दें कि देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस सहित यूजी मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए स्नातक स्तर की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEEt UG) आयोजित की जाती है. नीट यूजी 2023 रजिस्ट्रेशन की तारीख, इंफॉर्मेशन बुलेटिन, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और अन्य डिटेल्स लेटेस्ट अपडेट के लिए आगे पढ़ें.
Also Read: AIBE 17 एडमिट कार्ड जारी, allindiabarexamination.com से ऐसे डाउनलोड करें, डायरेक्ट लिंक
नीट 2023 का नोटिफिकेशन रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ जारी किया जाएगा. एनटीए के वार्षिक कैलेंडर में परीक्षा तिथि का उल्लेख किया गया था. जिसके अनुसार प्रवेश परीक्षा की तारीख 7 मई, 2023 के लिए निर्धारित है. बता दें कि एनटीए neet.nta.nic.in पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जारी करेगा.