15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hanuma Vihari ने एक हाथ से लगाया चौका, फ्रैक्चर के बावजूद क्रीज पर रहे मौजूद और दिखाया जज्बा, VIDEO

Rajni Trophy: हनुमा विहारी ने गजब का जज्बा दिखाया है. उन्होंने एक हाथ में फ्रैक्चर के बाद भी बल्लेबाजी करने का जोखिम उठाया और एक हाथ से ही क्रीज पर धमाल मचाया. उन्होंने एक हाथ से ऐसा शानदार चौका लगाया कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह कमाल उन्होंने रणजी में किया है.

मानसिक मजबूती और कभी हार न मानने वाले रवैये के परिचय हनुमा विहारी ने दिया है. बाएं हाथ में फ्रैक्चर होने के बाद भी चल रहे रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश के खिलाफ आंध्र प्रदेश की दूसरी पारी में वह बल्लेबाजी करने आये. इस दौरान उन्होंने एक हाथ से बल्लेबाजी की और चौका भी लगाया. विहारी 11वें खिलाड़ी के रूप में बल्लेबाजी के लिए आये जब उनकी टीम 76/9 के स्कोर पर सिमट रही थी. आंध्र के कप्तान ने अपने बाएं हाथ को बचाते हुए केवल दाहिने हाथ से बल्लेबाजी की और 16 गेंदों पर 15 रन बनाये, जिसमें तीन चौके शामिल थे.

विपक्षी टीम ने भी की तारीफ

अपने जोरदार प्रयास से आंध्र ने अपनी दूसर पारी में 93 रन ही बनाये. विपक्षी टीम ने भी हनुमा विहारी के इस जज्बे को सलाम किया. उन्होंने रिवर्स स्वीप खेलते हुए बल्ले को एक तलवार के जैसे इस्तेमाल किया. उनके शॉट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. टीम भावना के अपने अनुकरणीय प्रदर्शन के बाद, विहारी ने मैच के दौरान अपनी बल्लेबाजी के प्रतिष्ठित क्षणों वाला एक वीडियो पोस्ट करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया.

Also Read: हनुमा विहारी को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान की चेतावनी, कहा- केवल 50, 60 रन बनाने से नहीं मिलेगी कोई मदद
विहारी ने भी एक वीडियो किया शेयर

उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह टीम के लिए करो. कभी हार मत मानो. अपनी शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद. आवेश खान की बाउंसर पर शॉट लगाने की कोशिश करते हुए विहारी के हाथ में फ्रैक्चर हो गया था. लेकिन फिर भी, उन्होंने 57 गेंदों में 27 रन बनाये और पुछल्ले बल्लेबाज ललित मोहन के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की. उनके साहसिक प्रयास ने आंध्र को पहली पारी में 379/10 तक पहुंचने में मदद की थी.


इंटरनेशनल मैच भी दिखा चुके है जज्बा

दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब विहारी ने अपनी खेल भावना का परिचय दिय और यह बहादुरी दिखायी. उन्होंने अपनी टीम भावना की एक झलक तब भी दिखा दी थी जब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत संघर्ष कर रहा था. हैमस्ट्रिंग में चोट के साथ बल्लेबाजी की थी और भारत को 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का सिडनी टेस्ट ड्रॉ कराने में मदद की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें