World Cancer Day 2023 Theme: विश्व कैंसर दिवस हर साल 4 फरवरी को दुनिया भर में मनाया जाता है. वैश्विक स्तर पर कैंसर के उन्मूलन के लिए जागरूकता फैलाने एवं इससे बचाव के उपायों को प्रसारित करने के लिए प्रतिवर्ष विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day 2023) मनाया जाता है. इस दिवस के माध्यम से कैंसर रोग से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने एवं इस रोग के उन्मूलन के लिए विभिन कार्यक्रमों को संचालित किया जाता है.
प्रति वर्ष विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी को इसलिए मनाया जाता है ताकि लोगों को कैंसर जो कि एक गैर – संचारी रोग है इसकी रोकथाम, शीघ्र पहचान और उपचार के बारे में सूचित और प्रोत्साहित किया सके. इस दिन का उद्देश्य उन सामाजिक आर्थिक कारकों की जांच पर भी ध्यान केंद्रित करना है जो कैंसर की रोकथाम, घटना और उत्तरजीविता, जैसे कि सांस्कृतिक और लिंग मानदंड, आय और शिक्षा के स्तर, और आयु, लिंग, जातीयता, विकलांगता और जीवन शैली के आधार पर असमानताओं का कारण बनते हैं.
विश्व कैंसर दिवस की इस वर्ष की थीम “क्लोज़ द केयर गैप” अभियान के दूसरे वर्ष को चिन्हित करती है जो कैंसर देखभाल में असमानताओं को समझने और उन्हें दूर करने के लिए आवश्यक प्रगति करने के लिए कार्रवाई करने के बारे में है.
वैश्विक स्तर पर कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने एवं आम जनमानस को इस रोग के प्रति जागरूक करने के लिए अंतरराष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ (यूआईसीसी) द्वारा 4 फरवरी 2000 को विश्व कैंसर दिवस को मनाने की घोषणा की गयी थी. प्रथम बार इस दिवस को कैंसर के विरुद्ध जंग के रूप में फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित प्रथम विश्व शिखर सम्मेलन वर्ष 2000 में मनाया गया था. इसके पश्चात इसे प्रतिवर्ष 4 फरवरी को मनाया जाता है. वैश्विक स्तर पर कैंसर के खिलाफ कार्य करने के लिए अग्रणी संस्था Union for International Cancer Control (UICC) की स्थापना वर्ष 1993 में जिनेवा, स्विटरजरलैंड में की गयी थी. कैंसर के विरुद्ध लड़ाई में यह संस्था प्रमुख भूमिका निभाती है.
विश्व कैंसर दिवस के माध्यम से लोगो को कैंसर रोग के बारे में जागरूक किया जाता है ताकि समय रहते इस रोग को का पता लगाया जा सके एवं समय से इलाज प्रक्रिया को शुरू किया जा सके. इस दिवस के माध्यम से सभी नागरिको तक इस रोग के उपचार हेतु समुचित चिकित्सा सहायता एवं अन्य सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाता है. विश्व कैंसर दिवस इस रोग के बारे में सामाजिक भ्रांतियाँ दूर करने एवं पीड़ित के केयर के लिए सहयोग प्रदान करने हेतु प्रमुख है. साथ ही इस दिवस के माध्यम से सभी नागरिकों के सहयोग से इस रोग के वैश्विक उन्मूलन हेतु संकल्प लिया जाता है.