बिहार की रेल परियोजनाओं के लिए वर्ष 2023-24 के बजट में 8505 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. बजट में आवंटित राशि सेबिहार में 87 स्टेशनों का आधुनिकीकरण, नयी लाइन बिछाने, दोहरीकरण और अन्य कामों पर खर्च होगा. यह जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने कहा कि रेलवे की टीम इन योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए तैयार है, लेकिन राज्यों को बिना राजनीति के पूरा सहयोग देना चाहिए. डीआरएम ने बताया कि पटना से रांची और पटना से हावड़ा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलायी जायेंगी.
वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री का मंत्र है, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. इसी मूल मंत्र के तहत राज्य सरकार को भी काम करना चाहिए, पटना-किऊल तीसरी लाइन के लिए भी राशि मिली : उधर, हाजीपुर में पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने कहा कि बजट में फतुहा-इसलामपुर, नेउरा से दनियावां, दनियावां सेबिहारशरीफ, बिहारशरीफ से बरबीघा और शेखपुरा तक नयी लाइन के विस्तार के लिए 300 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. पटना-किऊल के बीच तीसरी लाइन के लिए पर्याप्त राशि दी गयी है.
केंद्रीय बजट में बिहार को इस बार नयी व पुरानी रेल परियोजनाओं के लिए 8505 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. रेलवे अधिकारियों का दावा है कि पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र में चल रही परियोजना के पूरी होने में राशि की कमी नहीं आयेगी. इस जोन की रेल परियोजनाओं के लिए 10,232 करोड़ आवंटित किये गये हैं. फतुहा-इस्लामपुर, नेऊरा-दनियावां- बिहारशरीफ-बरबीघा-शेखपुरा लाइन के लिए भी राशि की चर्चा की गयी है. हालांकि आधा दर्जन परियोजनाओं को काफी कम राशि दी गयी है, जिनमें खगड़िया-कुशेश्वर स्थान रेललाइन परियोजना आदि शामिल है.
रेलवे ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में बजट आवंटन की जानकारी दी. इसमें दिल्ली से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जुड़े थे. हाजीपुर में पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा और दानापुर में डीआरएम प्रभात कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. अनुपम शर्मा ने कहा कि गया व मुजफ्फरपुर स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने का काम चल रहा है. गया जंक्शन के लिए 140 करोड़ तथा मुजफ्फरपुर के 176 करोड़ रुपये दिये गये हैं. बेगूसराय, सिंगरौली, सीतामढ़ी, दरभंगा, बापूधाम मोतिहारी, धनबाद, डीडीयू, बक्सर व बरौनी स्टेशनों के लिए 215 करोड़ आवंटित किये गये हैं.
मोकामा गंगा सेतु के लिए 500 करोड़
बजट में मोकामा के पास गंगा नदी पर बन रहे सेतु के निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपये दिये गये हैं. अगले साल के अंत तक पुल का निर्माण पूरा कर लेने को कहा गया है. बिहटा- औरंगाबाद रेललाइन के प्रथम चरण के निर्माण के लिए इस बार के बजट में 20 करोड़ आवंटित किये गये हैं. पिछले साल भी इस रेललाइन के लिए 50 करोड़ आंवटित किये गये थे. गया से बोधगया व चतरा तक नयी रेल लाइन के निर्माण की हरी झंडी दी गयी है.