15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Russia Ukraine War: यूक्रेन की उल्टी गिनती शुरू? न्यूक्लियर ब्रीफकेस संग नजर आए पुतिन

Russia Ukraine War: कहा जा रहा है कि यूक्रेन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. दरअसल, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन न्यूक्लियर ब्रीफकेस के साथ नजर आए हैं, जिसके बाद कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी हैं.

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध को एक साल का वक्त होने जा रहा है और अभी भी दोनों पीछे हटने को तैयार नहीं है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कई बार परमाणु हमले की भी चेतावनी दी है. बावजूद, इसके यूक्रेन पीछे नहीं हटा. हालांकि, अब कहा जा रहा है कि यूक्रेन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. दरअसल, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन न्यूक्लियर ब्रीफकेस के साथ नजर आए हैं, जिसके बाद कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी हैं.

यूक्रेन के लिए भी खतरे की घंटी

बताया जा रहा है कि यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिमी देशों को भी चेतावनी दे दी है. ऐसे में न्यूक्लियर ब्रीफकेस के साथ नजर आ रहे पुतिन की यह तस्वीरें यूक्रेन के लिए भी खतरे की घंटी की तरह बताई जा रही हैं. सामने आ रही तस्वीरों में दो ब्रीफकेस में से एक फोल्ड-अप शील्ड थी, जिससे यदि कोई गोलीबारी की घटना हो तो राष्ट्रपति पुतिन को सुरक्षित किया जा सके. जबकि, दूसरे ब्रीफकेस में परमाणु हमले के लिए लॉन्च बटन था.

तस्वीरों में पुतिन के बॉडीगार्ड्स दो ब्लैक बैग के साथ दिखे

दरअसल, स्टेलिनग्राद की लड़ाई में हिटलर पर जीत की 80वीं वर्षगांठ मनाने के लिए पुतिन दक्षिणी रूसी शहर वोल्गोग्राड पहुंचे थे. यहां उनके साथ न्यूक्लियर ब्रीफकेस भी था. सामने आईं तस्वीरों में पुतिन के दो बॉडीगार्ड्स दो ब्लैक बैग के साथ हैं. हत्या की आशंका के बीच यूक्रेन के साथ युद्ध के दौरान पहले भी परमाणु बैग ले जाने वाले एक सुरक्षा अधिकारी को पुतिन के करीब देखा गया है. पुतिन को अपने आधिकारिक कवच-प्लेटेड ऑरस लिमोसिन में एक एम्बुलेंस और कड़ी सुरक्षा सहित 25-वाहन के काफिले में देखा गया था. इसके अलावा, स्नाइपर्सभी राष्ट्रपति पुतिन की सुरक्षा के लिए मौजूद थे.

जेलेंस्की से मिलेंगे ईयू अधिकारी

यूरोपीय संघ (EU) के शीर्ष अधिकारी शुक्रवार को कीव में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मिलेंगे और रूस से युद्ध लड़ रहे देश के प्रति समर्थन प्रदर्शित करेंगे. रूस के आक्रमण का मुकाबला करने के लिए यूक्रेन, ईयू के साथ-साथ नाटो में शामिल होने का भी प्रयास कर रहा है. यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल के साथ ही 15 यूरोपीय आयुक्त यूक्रेन की राजधानी पहुंचे हैं और उन्होंने जेलेंस्की से होने वाली मुलाकात को शिखर बैठक करार दिया है.

Also Read: पेंटागन का दावा- अब लैटिन अमेरिका में नजर आया संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारा, चीन ने अटकलों को बताया बेसलेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें