बिहार के औरंगाबाद में एक बाल्टी में भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. सीआरपीएफ और बिहार एसटीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इसे बरामद किया है. बताया जा रहा है कि चक्रबंधा इलाके में ये बरामदगी हुई है जहां जंगली क्षेत्र में छापेमारी के दौरान ये कारतूस भरी बाल्टी दिखी.
औरंगाबाद का चक्रबंधा नक्सली प्रभावित क्षेत्र माना जाता है. यहां अब सीआरपीएफ के कैंप भी बने हुए हैं. एक समय इस इलाके को नक्सलियों के अभेद दुर्ग के रूप में जाना जाता था. लेकिन लगातार हुई कार्रवाई ने नक्सलियों की रीढ़ तोड़ दी. पर अभी भी ऐसी घटनाएं पूरी तरह से नहीं थमी हैं. आए दिन नक्सलियों या बदमाशों की साजिश का खुलासा होता रहा है.
चक्रबंधा में मिले बाल्टी भर जिंदा कारतूस का कनेक्शन नक्सली से है या किसी अन्य अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की, या सप्लाई की.. इसका खुलासा जांच के बाद सामने आएगा. बताते चलें कि इससे पहले गया-औरंगाबाद सीमा पर जिले के नक्सलग्रस्त प्रखंड मदनपुर के लडुईया पहाड़, करिबाडोभा व आसपास के इलाकों में छापेमारी करके भारी मात्रा में बमों का जखीरा बरामद किया गया था.
Also Read: बिहार इंटर परीक्षा: जेल में मिला एडमिट कार्ड, अब रोज गार्ड पहुंचा रहा सेंटर, कैदी अमित भी दे रहा एग्जाम
बीते दिनों मिले बमों के जखीरे को लेकर एसपी ने खुलासा किया था कि नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबलों पर हमले की तैयारी चल रही थी. लेकिन इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिल गयी और कार्रवाई के बाद भारी मात्रा में सिलेंडर बम व अन्य सामग्री बरामद हुई थी. जबकि नक्सली फरार हो गए थे.