tripura election 2023 : स्टार बॉलीवुड अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी नेता मिथुन चक्रवर्ती त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से कमर कस कर उतर चुके हैं. उन्होंने बीजेपी की जीत का भी दावा कर दिया है.
भाजपा जनता की पार्टी : मिथुन
मिथुन चक्रवर्ती ने मजलिसपुर, त्रिपुरा में अच्छा काम हुआ है. उन्होंने कहा, पहले के त्रिपरा और आज के त्रिपुरा में जमीन-आसमान का फर्क है. अगर भाजपा को यहां एक बार और मौका मिलता है तो मैं कह सकता हूं कि यह भारत के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में से एक होगा. BJP सकारात्मक और जनता की पार्टी है.
त्रिपुरा में फिर से सत्ता में आयेगी बीजेपी : मिथुन चक्रवर्ती
बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, बीजेपी ने राज्य में अच्छा काम किया है. पार्टी फिर से राज्य में सत्ता में आएगी. मिथुन चक्रवर्ती ने शनिवार को मजलिसपुर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
BJP leader and actor Mithun Chakraborty holds a roadshow in the Majlishpur Assembly constituency of Tripura
"BJP has done good work in the State. The party will come to power again in the State," he says. pic.twitter.com/Rr9NmvfPDB
— ANI (@ANI) February 4, 2023
टिपरा मोथा को वोट देना, मतदान नहीं करने के समान : मुख्यमंत्री हिमंत
त्रिपुरा जैसे छोटे राज्य के विभाजन की मांग का भाजपा द्वारा समर्थन नहीं करने पर जोर देते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने लोगों से कहा कि वे पार्टी टिपरा मोथा को वोट देकर अपना वोट बर्बाद नहीं करें. त्रिपुरा में खोवाई जिले के कृष्णपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा नेता शर्मा ने कहा कि टिपरा मोथा किसी सूरत में राज्य में सरकार नहीं बना सकती. उन्होंने कहा, टिपरा मोथा विधानसभा चुनाव में दो या चार सीट जीत सकती है लेकिन यह अगरतला या दिल्ली में सरकार बनाने के लिए पर्याप्त नहीं होगा. गौरतलब है कि त्रिपुरा विधानसभा के लिए मतदान 16 फरवरी को होगा और मतगणना दो मार्च को की जाएगी.