18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghaziabad: मासूम बच्ची से दुष्कर्म-हत्या के दोषी को मिली फांसी की सजा, कोर्ट ने मात्र 65 दिन में सुनाया फैसला

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में साढ़े चार साल की बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले आरोपी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. दरअसल साहिबाबाद थाना क्षेत्र में एक दिसंबर 2022 को मासूम बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी.

Ghaziabad Crime News: यूपी में बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. इस बीच गाजियाबाद में साढ़े चार साल की बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले आरोपी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. दरअसल साहिबाबाद थाना क्षेत्र में एक दिसंबर 2022 को मासूम बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. दोषी सोनू गुप्ता को कोर्ट ने आज फांसी की सजा सुनाई है. शुक्रवार को अदालत ने आरोपित सोनू को दोषी करार दिया था. और अदालत ने मृत्युदंड का फैसला सुनाया.

क्या है पूरा मामला

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र का है. जहां कच्ची कालोनी में राजमिस्त्री परिवार के साथ रहते हैं. एक दिसंबर 2022 को उनकी साढ़े चार साल की बेटी घर के बाहर से खेल रही थी. इस दौरान वह संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई. लेकिन अगले दिन सिटी फारेस्ट के जंगल में बच्ची का शव पड़ा मिला था.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टी हुई. इसके बाद पुलिस जांच शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस, सीसीटीवी खंगालना शुरू कर दी. जिसमें सोनू गुप्ता बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाता हुआ नजर आया. पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ करनी शुरू कर दी.

7 दिसंबर 2022 को हुआ खुलासा

पुलिस ने सोनू गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया और 7 दिसंबर 2022 को वारदात का खुलासा हुआ. आरोपी सोनू (20) पेशे से मजदूर है, और आश्रम रोड ब्रजनगरी का रहने वाला है, पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह एक छात्रा का पीछा करते हुए सिटी फॉरेस्ट में पहुंच गया था. जहां उसे बच्ची घर के बाहर खेलते हुए मिल गई थी.

Also Read: Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में मासूम के साथ दुष्कर्म, कोर्ट ने दो सगे भाइयों को सुनाई उम्र कैद की सजा

इसके बाद सोनू ने बच्ची को उठाया और एक सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. और बच्ची का रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. फिलहाल आपको बता दें कि घटना के दो माह चार दिन में ही कोर्ट ने आरोपी सोनू को फांसी की सजा सुनाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें