23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pervez Musharraf Death: परवेज मुशर्रफ ने बनाया था करगिल युद्ध का प्लान, सीक्रेट कहीं भी नहीं होने दिया उजागर

Pervez Musharraf Death: 1999 में करगिल युद्ध की योजना बनाने वाले पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ 2016 से दुबई में रह रहे थे. दिसंबर 2019 में एक विशेष अदालत ने परवेज मुशर्रफ को राजद्रोह के एक मामले में मृत्यदंड सुनाया था.

Parvez Mushrraf Death: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ का रविवार को लंबी बीमारी के बाद दुबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 79 वर्ष के थे. 1999 में करगिल युद्ध की योजना बनाने वाले पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ दुर्लभ बीमारी एमिलॉयडोसिस से पीड़ित थे, जिसमें पूरे शरीर के अंगों और ऊत्तकों में एमिलॉयड नामक एक असामान्य प्रोटीन बनता है. परवेज मुशर्रफ 2016 से दुबई में रह रहे थे.

मुशर्रफ ने तैयार की थी करगिल युद्ध की जमीन

पाकिस्तानी सैन्य तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ ने ही करगिल युद्ध की जमीन तैयार की थी, जो महीनों तक चला था. यह युद्ध तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के लाहौर में भारत के अपने समकक्ष अटल बिहारी वाजपेयी के साथ ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद शुरू हुआ था. करगिल में मिली नाकामी के बाद मुशर्रफ ने 1999 में तख्तापलट कर तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अपदस्थ कर दिया था और 1999 से 2008 तक विभिन्न पदों पर रहते हुए पाकिस्तान पर शासन किया था. मार्च 2014 में परवेज मुशर्रफ को 3 नवंबर, 2007 को संविधान निलंबित करने का दोषी ठहराया गया था. दिसंबर 2019 में एक विशेष अदालत ने परवेज मुशर्रफ को राजद्रोह के एक मामले में मृत्यदंड सुनाया था. पूर्व सैन्य शासक इलाज कराने के लिए मार्च 2016 में दुबई गए थे.

मुशर्रफ की बहुत हुई थी किरकिरी

पाकिस्तान के तत्कालीन आर्मी चीफ मुशर्रफ ही करगिल संघर्ष के पीछे एक प्रमुख रणनीतिकार थे. 1999 में मार्च से मई तक उन्होंने करगिल जिले में गुप्त घुसपैठ का आदेश दिया था. इस बात की भनक भारत को लगी तो दोनों देशों के बीच युद्ध शुरू हो गया. इस युद्ध में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी और मुशर्रफ की भी बहुत किरकिरी हुई थी. पाकिस्तान के राष्ट्रपति नवाज शरीफ ने कहा था कि ऑपरेशन उनकी जानकारी के बिना किया गया था. हालांकि, करगिल ऑपरेशन से पहले और बाद में उन्हें सेना से मिली ब्रीफिंग का ब्योरा सार्वजनिक हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑपरेशन से पहले जनवरी और मार्च के बीच, नवाज शरीफ को तीन अलग-अलग बैठकों में ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी गई थी.

दिल्ली में हुआ था मुशर्रफ का जन्म

परवेज मुशर्रफ का 11 अगस्त 1943 को दिल्ली में जन्म हुआ था. मुशर्रफ का परिवार 1947 में नयी दिल्ली से कराची चला गया था. वह 1964 में पाकिस्तानी सेना में भर्ती हुए थे. उन्होंने क्वेटा के आर्मी स्टाफ एंड कमांड कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की थी.

Also Read: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का निधन, दुबई में ली आखिरी सांस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें