16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में कैंसर की तबाही, पर नर्स कर रही मरीज की स्क्रीनिंग.. चरम पर लापरवाही

विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर शनिवार को सदर अस्पताल समेत 17 सरकारी अस्पतालों में कैंसर स्क्रीनिंग एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. करीब 11.30 बजे सीएस डॉ अंजना कुमारी हेल्थ मैनेजर जावेद मंजूर के साथ व्यवस्था देखने पहुंची. यहां जिन दो डॉक्टरों को स्क्रीनिंग के लिए लगाया गया था वे गायब थे.

विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर शनिवार को सदर अस्पताल समेत 17 सरकारी अस्पतालों में कैंसर स्क्रीनिंग एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. सदर अस्पताल के ओपीडी के दो कमरे में कैंसर स्क्रीनिंग का कैंप लगाया गया. करीब 11.30 बजे सीएस डॉ अंजना कुमारी हेल्थ मैनेजर जावेद मंजूर के साथ व्यवस्था देखने पहुंची. यहां जिन दो डॉक्टरों को स्क्रीनिंग के लिए लगाया गया था वे गायब थे. इन दोनों के बदले फिजियोथेरेपिस्ट व एएनएम मरीजों का कैंसर स्क्रीनिंग कर रही थी. नाराज सीएस ने गायब दोनों डॉक्टरों को कॉल कर चेतावनी दी और एनसीडी प्रभारी पर भी एक्शन लेने की बात कही.

शिविर प्रभारी भी थे गायब

सदर अस्पताल के ओपीडी में गैर संचारी रोग कार्यालय एवं कक्ष नंबर छह में शिविर लगा था. महिलाओं के ब्रेस्ट एवं सर्विक्स कैंसर की जांच के लिए डॉ अल्पना, तो पुरुषों एवं महिलाओं के मुख के कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए फिजिशियन डॉ पंकज कुमार को लगाया गया था. शिविर की जिम्मेदारी जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार मनस्वी के कंधे पर थी. सिविल सर्जन ने निरीक्षण में पाया कि दोनों डॉक्टर के साथ डॉ मनस्वी गायब हैं. फिजियोथेरेपिस्ट डॉ मुजाहिद अनवर एक एएनएम के साथ कैंसर स्क्रीनिंग कर रहे थे. यह देख अस्पताल प्रभारी डॉ राजू को कॉल कर तत्काल शिविर में एक डॉक्टर भेजने का आदेश सीएस ने दिया. बारह बजे के बाद शिविर में डॉक्टर पहुंचे, तो फिर से जांच शुरू किया गया. वहीं, फिजियोथेरेपिस्ट व एएनएम को कैंसर स्क्रीनिंग से हटाया गया.

डॉ पंकज ने कहा- सीएस से लिए हैं अवकाश

इस मामले में गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज मनस्वी ने कहा कि तीन दिन पहले ही वे सीएस से छुट्टी लेकर बाहर आये हैं. ऐसे में आज क्या मामला हुआ है इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है.

क्या कहते हैं सिविल सर्जन

फिजिशियन डॉ पंकज कुमार व डॉ अल्पना को चेतावनी दी गयी है. जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार मनस्वी छुट्टी पर गये हैं इसकी जानकारी नहीं है. फिजियोथेरेपिस्ट से कैंसर स्क्रीनिंग नहीं कराया जा सकता है. ऐसे में उनके खिलाफ स्पष्टीकरण जारी करते हुए जल्द से जल्द जवाब देने का आदेश दिया गया है.

डॉ अंजना कुमारी, सिविल सर्जन भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें