15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर के TMH में आम लोगों के लिए शुरू हुआ पैकेज सिस्टम, मात्र इतने रुपये में होगी 16 से 17 जांच

टाटा स्टील कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्यों के अलावा आम लोगों को बेहतर से बेहतर इलाज के लिए पैकेज सिस्टम में जांच सुविधा की शुरुआत की गयी है. जांच के दो दिन पहले बुकिंग अनिवार्य है. बता दें 16 से 17 जांच मात्र 3500 रुपये से लेकर 5500 रुपये में हो जाएगी.

जमशेदपुर शहर के लोगों के लिए टीएमएच की ओर से अच्छी खबर है. टाटा स्टील कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्यों के अलावा आम लोगों को बेहतर से बेहतर इलाज के लिए पैकेज सिस्टम में जांच सुविधा की शुरूआत की गयी है. सोनारी के टीएमएच हेल्थ सेंटर में वेलनेस हेल्थ चेकअप की शुरूआत 27 जनवरी से कर दी गयी है. इसकी जानकारी शनिवार को टाटा स्टील के जीएम मेडिकल सर्विसे डॉ सुधीर राय ने टेली प्रेस कॉफ्रेंसिंग के दौरान दी. उन्होंने बताया कि स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने और सामान्य बीमारियों के शीघ्र निदान के प्रयास में टाटा मेन हॉस्पिटल शहर सभी नागरिकों के लिए यह सुविधा शुरू की है. डॉ राय ने बताया कि छह पैकेज लाये गये हैं जो 3500 रुपये से लेकर 5500 रुपये तक की है. प्रत्येक पैकेज में आयु वर्ग के आधार पर लगभग 16-17 जांच होंगे. डॉ राय ने जहां चिकित्सीय सुविधा और अस्पताल के अपग्रेड होने की विस्तृत जानकारी दी. वहीं डॉ देब संजय नाग ने अस्पताल के सिस्टम में हो रहे बदलाव, आइटी सेक्टर में किये जा रहे नये कार्य व उसकी सिक्युरिटी पर जानकारी साझा की.

टीएमएच विश्वास एप, पोर्टल से होगी बुकिंग

पैकेज सिस्टम लेने के बाद किसी भी जांच के लिए लोग टीएमएच के विश्वास एप पोर्टल से स्लॉट बुक करा सकते हैं. जांच के दो दिन पहले बुकिंग अनिवार्य होगी. वहीं सीधे टीएमएच में पहुंच कर भी स्लॉट की बुकिंग की जा सकेगी. किसी भी तरह की जानकारी के लिए फोन नंबर 91 9040089571 पर सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे और शाम चार बजे से शाम छह बजे तक संपर्क किया जा सकता है. जो लोग प्लस पैकेज का विकल्प चुनते हैं, वे वेलनेस हेल्थ चेक-अप के तहत होम ब्लड कलेक्शन और प्राथमिक सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.

ये है पैकेज

  • वेलनेस मेन गोल्ड – 3500 रुपये

  • वेलनेस वीमेन गोल्ड – 4000 रुपये (40 वर्ष आयु तक)

  • वेलनेस वीमेन प्लेटिनियम – 5000 (40 वर्ष आयु से ऊपर)

  • वेलनेस मेन गोल्ड प्लस मेन – 4000 रुपये

  • वेलनेस वीमेन गोल्ड प्लस – 4500 रुपये (40 वर्ष तक)

  • वेलनेस वीमेन प्लेटिनियम प्लस – 5500 रुपये (40 से ऊपर)

बीमारियों का मुख्य कारण मोटापा

प्रेसवार्ता के दौरान डॉ राय ने बताया कि अधिकतर बीमारियों का मुख्य कारण मोटापा है. बीएमआई 25 तक लोग फिट होते हैं, लेकिन इससे अधिक होना खतरे की घंटी है. अस्पताल में आने वाले मरीजों के डेटा व उनकी रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने यह बातें कही. उन्होंने यह भी बताया कि शहर लोग काफी कम पानी पी रहे हैं. कम पानी पीना कई तरह की बीमारियों को उत्पन्न करता है, इसलिए सुबह नियमित तौर पानी पीने की सलाह उन्होंने दी.

किस पैकेज में क्या-क्या चेकअप

मेल गोल्ड – 3500 रुपये

ये होगी जांच – कंप्लीट ब्लड पिक्चर, फास्टिंग ब्लड ग्लुकोज, लिपिड प्रोफाइल, सीरम क्रिएटिनिन, सीरम यूरिक एसिड, यूरिन रुटीन एंड डिपोजिट, इसीजी, चेस्ट एक्सरे, स्पिरोमेट्री, स्टूल ब्लड, फिजिशियन कंसलटेंट, सर्जन कंसलटेंट, ऑपथोमोलॉजिस्ट कंसलटेंट, इएनटी स्पेशलिस्ट, डेंटिस्ट, डायटिशियन की सुविधा.

वीमेन गोल्ड – 4000 रुपये (40 वर्ष आयु की महिला के लिए)

कंप्लीट ब्लड पिक्चर, फास्टिंग ब्लड ग्लुकोज, लिपिड प्रोफाइल, सीरम क्रिएटिनिन, सीरम यूरिक एसिड, यूरिन रुटीन एंड डिपोजिट, पीएपी स्मीयर, इसीजी, चेस्ट एक्सरे, स्पिरोमेट्री, फिजिशियन कंसलटेंट, सर्जन कंसलटेंट, ऑपथोमोलॉजिस्ट कंसलटेंट, इएनटी स्पेशलिस्ट, डेंटिस्ट, डायटिशियन, गायनेकोलॉजिस्ट.

वीमेन प्लेटिनियम – 5000 रुपये (40 वर्ष आयु से ऊपर)

गुप्त रक्त और मैमोग्राफी के लिए मल के अतिरिक्त वेल वुमन गोल्ड पैकेज के रूप में सभी परीक्षण और परामर्श शामिल होगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें