पटना. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि अदाणी फ्रॉड मामले में केंद्र सरकार की चुप्पी मिलीभगत की तरफ इशारा कर रही है. उन्होंने कहा कि एक ओर अदाणी की पीठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ है दूसरी ओर आम भारतीय अपनी गाढ़ी कमाई एलआईसी में डूबने को लेकर चिंतित हैं. सरकार जनता से अधिक आज कुछ खास लोगों की चिंता में डूबी हुई है. उसे बचाने के लिए काम कर रही है.
बिहार कांग्रेस की बांका के मंदार पर्वत से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा अपने तीसरे में चरण में मोतिहारी पहुंच गयी है. इस क्रम में पूर्वी चंपारण के ढाका पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ने स्थानीय गांधी चौक पर एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोग समाज में भाईचारा और सदभाव चाहते हैं. आये दिन समाज में मतभेद और तनाव पैदा किया जा रहा है. लोग अब इससे तंग आ चुके हैं. यही वजह है कि भारत जोड़ो यात्रा को हर चरण में भारी जनसमर्थन मिल रहा है.
शिवहर से चली यात्रा जैसे ही पूर्वी चंपारण की सीमा देवापुर पहुंची लोगों ने पदयात्रियों का भव्य स्वागत किया. इसके ठीक बाद भंडार चौक पर सैकड़ों लोगों ने पदयात्रियों पर फूलों की वर्षा की. यहां कांग्रेस नेता अफरोज आलम के घर कांग्रेस नेताओं ने चाय और नाश्ता लिया. इसके बाद यात्रा ढाका पहुंची. पूर्व विधायक फैसल रहमान के आवास पर पदयात्रियों ने खाना खाया और थोड़ी देर आराम किया.
दोपहर बाद यहां से यात्रा गांधी चौक पहुंची. चिरैया में आज की यात्रा समाप्त हुई. तीसरे चरण में यह यात्रा मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, वैशाली होते हुए पटना तक पहुंचेगी. इस दौरान पदयात्रा लगभग 350 किमी की दूरी तय करेगी. इस दौरान कांग्रेस के दैनिक पदयात्रियों के अलावे सेवा दल, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के साथी भी इस यात्रा में बने रहेंगे.