26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में अवैध वसूली वाले गिरोह का खुलासा, 7 फर्जी आबकारी अधिकारी गिरफ्तार, दुकानदार को अगवा करने का आरोप

आबकारी एवं उत्पाद विभाग की टीम ने सीआइए एजेंट समेत 7 शातिरों को गिरफ्तार किया है. सभी खुद को आबकारी विभाग का पदाधिकारी बताते हुए एक दुकानदार को अगवा कर 80 हजार रुपये छोड़ने के एवज में मांग रहे थे.

पटना. बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. आबकारी एवं उत्पाद विभाग की टीम ने सीआइए एजेंट समेत 7 शातिरों को गिरफ्तार किया है. सभी खुद को आबकारी विभाग का पदाधिकारी बता रहे थे. इन लोगों ने एक दुकानदार को अगवा कर शराब बेचने का आरोप लगाते हुए ऊंची रकम की मांग कर रहे थे. पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज ने बताया कि 3 फरवरी की शाम छह बजे परडियावां तोला निवासी रौशन कुमार ने थाना में लिखित आवेदन दिया कि उसके चाचा जामवंत यादव किराना दुकान चला रहे थे. उसी समय एक स्कॉर्पियो से छह लोग उतरे और उन्हें उठा कर असपुरा लख की तरफ भाग गए.

पटना में अवैध वसूली वाले गिरोह का खुलासा

जानकारी के अनुसार, विक्रम थाना क्षेत्र के परियावा गांव निवासी जामवंत यादव को दुकान बंद करते समय स्कॉर्पियो सवार युवकों ने उठाकर स्कॉर्पियों में बैठा लिया. इसी बीच घर पर फोन आया और खुद को पुलिस की गिरफ्त में आरोपित को आबकारी विभाग का पदाधिकारी बताते हुए 80 हजार रुपये छोड़ने के एवज में मांग की गयी. एएसपी ने बताया कि छापामारी टीम द्वारा तमहजपुरा गांव के समीप सोन नहर रोड से स्कॉर्पियो सहित जामवंत जाधव को बरामद किया गया.

Also Read: नवादा में सुरक्षा बलों ने की अफीम की फसल नष्ट, 5 करोड़ आंकी गयी बाजार भाव, एक रायफल भी बरामद
दुकानदार को अगवा करने का आरोप

वहीं घटना में शामिल तरुण कुमार चिरैयाटाड़, अनुज कुमार अरवल, प्रशांत कुमार नवादा, सूरज कुमार नौबतपुर, सुजीत कुमार शाहपुर, मणिकांत बिहारी मैनपुरा, भीम कुमार सिंह नौबतपुर को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपित सीआइए का पदाधिकारी बता कर जामवंत यादव को उसके दुकान से शराब के साथ अपहरण कर छोड़ने के रूप में मोटी रकम की मांग कर रहे थे. पुलिस ने मोबाइल, सीआइए का चार परिचय पत्र, स्कॉर्पियो 17 पीस टेट्रा पैक शराब जब्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें