मनोरंजन का सबसे सस्ता साधन टीवी देखना महंगा हो गया है. ट्राइ ने टीवी चैनलों के प्राइसिंग को लेकर नया टैरिफ ऑर्डर जारी किया है. यह आदेश एक फरवरी से सभी केबल ऑपरेटर और डीटीएच पर लागू हो चुका. ट्राइ के नये आदेश के बाद डीटीएच और केबल के बिल में 10 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो गयी है.
इधर, ऑपरेटरों को डर सता रहा है कि ओटीटी चैनलों के बढ़ने के बाद केबल ऑपरेटरों के ग्राहक पहले से ही कम हुए हैं. ट्राइ के हालिया टैरिफ ऑर्डर से ग्राहकों की संख्या और कम हो सकती है. झारखंड केबल ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सिन्हा ने कहा कि नये टैरिफ ऑर्डर के कारण ग्राहकों को अब ज्यादा कीमत देनी पड़ेगी.
सिंगल चैनल से लेकर पैकेज चैनलों की कीमतें बढ़ गयी हैं. इसका पूरा भार ग्राहकों पर पड़ रहा है. कीमतों में 10 से 30 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है. पहले हमलोग 250 रुपये में ग्राहकों को सभी चैनल दिखा पाते थे. लेकिन, आज लगभग 350 रुपये देने के बाद भी कई चैनल ग्राहकों को नहीं दिखा पा रहे हैं.
एक बार फिर कीमतें बढ़ने से ग्राहकों का बिल बढ़ गया है. इधर, लोकल केबल ऑपरेटर ने कहा कि वर्तमान में 350 रुपये में उपभोक्ताओं को 160 चैनल दिखाये जा रहे थे. इसमें 100 फ्री चैनल थे. फ्री टू एयर चैनल के लिए जीएसटी जोड़ कर 154 रुपये चार्ज था. बाकी, पैसा पेड चैनलों के लिए दिया जाता था.